इंदौर। सेना के आर्मी हेडक्वार्टर महू में एक साथ 30 लोगों को कोरोना संक्रमण (Army Jawan corona infection) पाए जाने से हड़कंप मच गया है. यहां आर्मी जवान समेत अन्य अधिकारी कुछ दिनों ड्यूटी पर राजस्थान गए थे. जो हाल ही में हेड क्वार्टर लौटे थे. इस बीच कुछ लोगों को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जब बारी-बारी से सभी की जांच की गई, तो करीब 30 लोग संक्रमित पाए गए. इनका इलाज महू स्टेट सैन्य अस्पताल में किया जा रहा है.
सभी सैनिक बाहर ट्रेनिंग करके आए
जानकारी के अनुसार इन सभी की ड्यूटी राजस्थान में लगी थी .लेकिन ड्यूटी कहां लगी थी और कितने दिन तक वह टूर पर रहे इसकी अधिकृत जानकारी सेना के स्तर पर सार्वजनिक नहीं की जा रही है. इंदौर में जून महीने में कोरोना संक्रमण के मरीज ना के बराबर मिले थे. माना जा रहा था, कि दूसरी लहर भी कमजोर पड़ गई थी. यहां आखिरी बार 16 जून को जिले में 34 संक्रमित मरीज मिले थे. अब जबकि एक साथ फिर 30 मरीज मिले हैं तो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53 तक पहुंच गई है.
दूसरी लहर का डेल्टा वेरिएंट
इंदौर में कोरोना नियंत्रण और वैक्सीनेशन अभियान के प्रमुख डॉ निशांत खरे के मुताबिक सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को जो संक्रमण बताया गया है, वह दूसरी लहर का डेल्टा वैरिएंंट होने की ज्यादा संभावना है. किसी नए वेरिएंट की आशंका कम है. उन्होंने बताया सभी को फिलहाल आइसोलेट किया गया है. जिससे अन्य क्षेत्रों में संक्रमण की आशंका कम हौ. इसके अलावा आर्मी के स्तर पर बैक ट्रैकिंग भी की जा रही है
इंदौर में फैला कोरोना
इंदौर में 23 सितम्बर को 8,552 टेस्ट हुए जिनमें 8,512 नेगेटिव मिले. वहीं 8 सैंपल खारिज कर दिए गए. इनमें गुरुवार को 2 मरीज डिस्चार्ज हो गए. इस तरह वर्तमान में 53 मरीज पॉजिटिव हैं. वहीं गुरुवार को 23,564 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. अब तक इंदौर में 42,89,579 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है.
36 के आस पास पहुंचे कोरोना केस
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले हैं. वे सेना के जवान हैं, जो कहीं बाहर से आए थे, इसलिए संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है. हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है. संक्रमित मिले सेना के जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान बतायी जा रही है.
-
प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले। वे सेना के जवान हैं जो कहीं बाहर से आए थे। इसलिए कल का संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है। हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है: शिवराज सिंह चौहान https://t.co/CkTZhO9UXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले। वे सेना के जवान हैं जो कहीं बाहर से आए थे। इसलिए कल का संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है। हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है: शिवराज सिंह चौहान https://t.co/CkTZhO9UXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले। वे सेना के जवान हैं जो कहीं बाहर से आए थे। इसलिए कल का संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है। हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है: शिवराज सिंह चौहान https://t.co/CkTZhO9UXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021
वहीं गुरुवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में कुल 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि कुल मरीजों की संख्या 13 बताई गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजीटिविटी दर (Mp Positivity Rate) 0.01 प्रतिशत है और 10 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. खास बात यह है मध्य प्रदेश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (Mp Vaccination Campaign) के बावजूद इंदौर में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं.
16 जून के बाद पहली बार मिले 32 संक्रमित
दूसरी लहर के दरमियान कोरोना संक्रमण के कम होते केसों में जून के शुरुआती दिनों में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी. अंतिम बार 16 जून को इंदौर में 34 संक्रमित मिले थे. उसके बाद आज एक साथ 32 संक्रमित मिले हैं.