ETV Bharat / state

दूसरी लहर के Delta Variant की चपेट में आए हैं महू में संक्रमित हुए 30 जवान, नए वेरिएंट की आशंका कम - महू आर्मी सेंटर

गुरुवार को अकेले इंदौर में कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं. इसमें महू आर्मी एरिया के 30 मरीज हैं, जो सभी सैनिक हैं.

corona
कोरोना
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 3:39 PM IST

इंदौर। सेना के आर्मी हेडक्वार्टर महू में एक साथ 30 लोगों को कोरोना संक्रमण (Army Jawan corona infection) पाए जाने से हड़कंप मच गया है. यहां आर्मी जवान समेत अन्य अधिकारी कुछ दिनों ड्यूटी पर राजस्थान गए थे. जो हाल ही में हेड क्वार्टर लौटे थे. इस बीच कुछ लोगों को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जब बारी-बारी से सभी की जांच की गई, तो करीब 30 लोग संक्रमित पाए गए. इनका इलाज महू स्टेट सैन्य अस्पताल में किया जा रहा है.

सभी सैनिक बाहर ट्रेनिंग करके आए

जानकारी के अनुसार इन सभी की ड्यूटी राजस्थान में लगी थी .लेकिन ड्यूटी कहां लगी थी और कितने दिन तक वह टूर पर रहे इसकी अधिकृत जानकारी सेना के स्तर पर सार्वजनिक नहीं की जा रही है. इंदौर में जून महीने में कोरोना संक्रमण के मरीज ना के बराबर मिले थे. माना जा रहा था, कि दूसरी लहर भी कमजोर पड़ गई थी. यहां आखिरी बार 16 जून को जिले में 34 संक्रमित मरीज मिले थे. अब जबकि एक साथ फिर 30 मरीज मिले हैं तो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53 तक पहुंच गई है.

डॉ. निशांत खरे ने बताया, दूसरी लहर के Delta Variant की चपेट में आए हैं जवान

दूसरी लहर का डेल्टा वेरिएंट

इंदौर में कोरोना नियंत्रण और वैक्सीनेशन अभियान के प्रमुख डॉ निशांत खरे के मुताबिक सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को जो संक्रमण बताया गया है, वह दूसरी लहर का डेल्टा वैरिएंंट होने की ज्यादा संभावना है. किसी नए वेरिएंट की आशंका कम है. उन्होंने बताया सभी को फिलहाल आइसोलेट किया गया है. जिससे अन्य क्षेत्रों में संक्रमण की आशंका कम हौ. इसके अलावा आर्मी के स्तर पर बैक ट्रैकिंग भी की जा रही है

इंदौर में फैला कोरोना
इंदौर में 23 सितम्बर को 8,552 टेस्ट हुए जिनमें 8,512 नेगेटिव मिले. वहीं 8 सैंपल खारिज कर दिए गए. इनमें गुरुवार को 2 मरीज डिस्चार्ज हो गए. इस तरह वर्तमान में 53 मरीज पॉजिटिव हैं. वहीं गुरुवार को 23,564 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. अब तक इंदौर में 42,89,579 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है.

CORONA
कोरोना आंकड़ा.

36 के आस पास पहुंचे कोरोना केस
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले हैं. वे सेना के जवान हैं, जो कहीं बाहर से आए थे, इसलिए संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है. हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है. संक्रमित मिले सेना के जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान बतायी जा रही है.

  • प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले। वे सेना के जवान हैं जो कहीं बाहर से आए थे। इसलिए कल का संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है। हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है: शिवराज सिंह चौहान https://t.co/CkTZhO9UXp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Corona का Festival कनेक्शन! जानें 3 महीने के सीजन में कौन सा वेरिएंट बनेगा बड़ा कंसर्न, कौन सा महीना होगा खतरनाक?

वहीं गुरुवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में कुल 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि कुल मरीजों की संख्या 13 बताई गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजीटिविटी दर (Mp Positivity Rate) 0.01 प्रतिशत है और 10 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. खास बात यह है मध्य प्रदेश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (Mp Vaccination Campaign) के बावजूद इंदौर में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं.

16 जून के बाद पहली बार मिले 32 संक्रमित
दूसरी लहर के दरमियान कोरोना संक्रमण के कम होते केसों में जून के शुरुआती दिनों में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी. अंतिम बार 16 जून को इंदौर में 34 संक्रमित मिले थे. उसके बाद आज एक साथ 32 संक्रमित मिले हैं.

इंदौर। सेना के आर्मी हेडक्वार्टर महू में एक साथ 30 लोगों को कोरोना संक्रमण (Army Jawan corona infection) पाए जाने से हड़कंप मच गया है. यहां आर्मी जवान समेत अन्य अधिकारी कुछ दिनों ड्यूटी पर राजस्थान गए थे. जो हाल ही में हेड क्वार्टर लौटे थे. इस बीच कुछ लोगों को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जब बारी-बारी से सभी की जांच की गई, तो करीब 30 लोग संक्रमित पाए गए. इनका इलाज महू स्टेट सैन्य अस्पताल में किया जा रहा है.

सभी सैनिक बाहर ट्रेनिंग करके आए

जानकारी के अनुसार इन सभी की ड्यूटी राजस्थान में लगी थी .लेकिन ड्यूटी कहां लगी थी और कितने दिन तक वह टूर पर रहे इसकी अधिकृत जानकारी सेना के स्तर पर सार्वजनिक नहीं की जा रही है. इंदौर में जून महीने में कोरोना संक्रमण के मरीज ना के बराबर मिले थे. माना जा रहा था, कि दूसरी लहर भी कमजोर पड़ गई थी. यहां आखिरी बार 16 जून को जिले में 34 संक्रमित मरीज मिले थे. अब जबकि एक साथ फिर 30 मरीज मिले हैं तो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53 तक पहुंच गई है.

डॉ. निशांत खरे ने बताया, दूसरी लहर के Delta Variant की चपेट में आए हैं जवान

दूसरी लहर का डेल्टा वेरिएंट

इंदौर में कोरोना नियंत्रण और वैक्सीनेशन अभियान के प्रमुख डॉ निशांत खरे के मुताबिक सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को जो संक्रमण बताया गया है, वह दूसरी लहर का डेल्टा वैरिएंंट होने की ज्यादा संभावना है. किसी नए वेरिएंट की आशंका कम है. उन्होंने बताया सभी को फिलहाल आइसोलेट किया गया है. जिससे अन्य क्षेत्रों में संक्रमण की आशंका कम हौ. इसके अलावा आर्मी के स्तर पर बैक ट्रैकिंग भी की जा रही है

इंदौर में फैला कोरोना
इंदौर में 23 सितम्बर को 8,552 टेस्ट हुए जिनमें 8,512 नेगेटिव मिले. वहीं 8 सैंपल खारिज कर दिए गए. इनमें गुरुवार को 2 मरीज डिस्चार्ज हो गए. इस तरह वर्तमान में 53 मरीज पॉजिटिव हैं. वहीं गुरुवार को 23,564 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. अब तक इंदौर में 42,89,579 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है.

CORONA
कोरोना आंकड़ा.

36 के आस पास पहुंचे कोरोना केस
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले हैं. वे सेना के जवान हैं, जो कहीं बाहर से आए थे, इसलिए संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है. हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है. संक्रमित मिले सेना के जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान बतायी जा रही है.

  • प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले। वे सेना के जवान हैं जो कहीं बाहर से आए थे। इसलिए कल का संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है। हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है: शिवराज सिंह चौहान https://t.co/CkTZhO9UXp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Corona का Festival कनेक्शन! जानें 3 महीने के सीजन में कौन सा वेरिएंट बनेगा बड़ा कंसर्न, कौन सा महीना होगा खतरनाक?

वहीं गुरुवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में कुल 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि कुल मरीजों की संख्या 13 बताई गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजीटिविटी दर (Mp Positivity Rate) 0.01 प्रतिशत है और 10 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. खास बात यह है मध्य प्रदेश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (Mp Vaccination Campaign) के बावजूद इंदौर में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं.

16 जून के बाद पहली बार मिले 32 संक्रमित
दूसरी लहर के दरमियान कोरोना संक्रमण के कम होते केसों में जून के शुरुआती दिनों में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी. अंतिम बार 16 जून को इंदौर में 34 संक्रमित मिले थे. उसके बाद आज एक साथ 32 संक्रमित मिले हैं.

Last Updated : Sep 24, 2021, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.