इंदौर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. इनमें 2 सड़क घटनाओं में 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं काम कर रहे एक मजदूर की गिरने के कारण मौत हो गई. फिलहाल तीनों ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने से मजदूर की मौतः इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक सद्दाम निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़कर कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान काम करते हुए सद्दाम का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिसके कारण उसे शरीर में गंभीर चोटें आई. इस घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर के साथ घटनास्ठल पहुंचे और मजदूर को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं लसूड़िया पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा सकता है.
Gwalior Crime News: युवती के साथ गैंगरेप, 3 युवकों पर केस दर्ज
एक्सीडेंट में दो की हुई मौतः वहीं, दूसरा मामला एमजी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर घायल अवस्था में बुजुर्ग को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि बुजुर्ग एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान पर काम करते थे और काम खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह एमजी रोड से होकर अपने घर की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार के चालक ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले, पड़ोसी ने मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार, गिरफ्तार
इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में तकरीबन 14 दिन पहले सलाम नामक एक युवक जोकि पैदल चल रहा था, उसे तेज रफ्तार नशे में धुत वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद युवक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां आज यानी रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों का कहना है कि सलाम खाना खाकर देर रात रिंग रोड पर टहलने के लिए गया था. इसी दौरान शराब में धुत वाहन चालक ने उसे जोरदार तरीके से टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तकरीबन 14 दिनों के संघर्ष के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.