इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार युवा रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं. लोगों का जीवन बचाने में रक्तदान का क्या महत्व है यह भी लोगों को बताया जा रहा है. साथ ही रक्तदान के लिए लगातार शहर में जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के चलते शहर के युवाओं की टोली ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें करीब 100 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया.
100 लोगों ने किया रक्तदान
इंदौर शहर में लगातार रक्तदान को लेकर जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद से ही युवा भी रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं. शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में आज शहर के युवा संगठन के लोगों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी रक्त का दान किया.
जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा ब्लड
वर्तमान समय में कई लोग रक्त संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. रक्त संबंधी बीमारियों से जूझने वाले जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान शिविर में प्राप्त होने वाला रक्त निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. वर्तमान में इंदौर शहर के कई अस्पतालों में थैलेसीमिया और रक्त संबंधी दूसरी बीमारी के मरीज उपचार करा रहे हैं. इन बीमारियों से ग्रसित कई मरीज आर्थिक रूप से कमजोर हैं. ऐसे लोगों को यह रक्त उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन लोगों की मदद की जा सके.
युवाओं से की जा रही अपील
रक्तदान शिविर से जुड़ी शिखा गुप्ता का कहना है कि हमेशा स्वस्थ जीवन के लिए रक्तदान करना चाहिए, लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए ताकि उस रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सके, ये युवाओं की टोली शहर में लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरुक कर रही है. वहीं वर्तमान में विभिन्न शिविर में युवा और अन्य वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा ले रहे हैं. यह रक्तदान शिविर शहर के कम लेट्स शेयर ग्रुप (come let's share group) द्वारा किया गया. करीब 7 दिनों में रक्तदान करने के लिए 100 लोगो को तैयार किया गया था, जिन्होंने आज शिविर के दौरान रक्तदान किया है.