होशंगाबाद। किसानों को जागरुक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां किसानों को नरवाई जलाने के नुकसान के बारे में बताया गया. इस दौरान कार्यशाला में मौजूद किसानों को नरवाई नहीं जलाने की शपथ दिलाई गई.
- किसानों ने नरवाई नहीं जलाने की ली शपथ
कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को सिवनी मालवा में आयोजित कार्यशाला में किसानों को नरवाई नहीं जलाने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में जीतेन्द्र सिंह ने नरवाई जलाने से जमीन पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को जानकारी दी. साथ ही बताया नरवाई जलाने से कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति को नुकसान होता है, परिणाम स्वरूप उपजाऊ भूमि खराब हो जाती है. और यदि कोई किसान नरवाई जलाता है. तो प्रशासन द्वारा किसान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई. कार्यशाला में नरवाई के उचित प्रबंधन के लिए उपयोगी कृषि यंत्रों जैसे रोटावेटर, बेलर हैप्पी सीडर के प्रयोगो की जानकारी दी गई.