ETV Bharat / state

पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण - General Manager Shailendra Kumar Singh

भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा के बीच निर्माणाधीन सुरंग टी-1 का पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया.

Tunnel overview
टनल का अवलोकन
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:53 AM IST

होशंगाबाद। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर, मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभयगाध्यक्षों, आरवीएनएल के कार्यकारी निदेशक बीएन सिंह और मुख्य परियोजना प्रबंधक अतुल निगम के साथ भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा के बीच निर्माणाधीन सुरंग टी-1 (1087 मीटर) का निरीक्षण किया. सुरंग टी-1 को दूसरी तरफ खोलने के लिए आखिरी ब्लास्ट था, जिसे महाप्रबंधक के कर कमलों से किया गया. अब यह टनल दोनों तरफ खुल गई है.

Tunnel T-1 under construction
निर्माणाधीन सुरंग टी-1

पूरी टनल का अवलोकन

इस अवसर पर आरवीएनएल की ओर से प्रजेंटेशन के माध्यम से यह बताया गया कि टनल को बनाने की शुरुआत कैसे की गई और इसके निर्माण में किस तरह से सफलता मिली. महाप्रबंधक ने पूरी टनल का अवलोकन किया और कार्य की प्रगति को देखकर संतुष्ट हुए. बुदनी से बरखेड़ा के बीच बन रही 26.50 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाईन पर 5 टनल (सुरंग) हैं, जिनमें से पहली सुरंग की लंबाई 1087 मीटर की है.

Tunnel T-1 under construction
भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा

वन्य जीव संरक्षण पर फोकस

इसके निर्माण में वन्य जीव संरक्षण के लिए लाइन पर 05 ओवर पास, 09 अंडर पास, जानवरों को पानी पीने के लिये डैम, एक जल भंडार, जिस पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल आदि रेलवे ने लगाया है. इस लाइन के बन जाने से इटारसी से बीना तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. लाइन के चालू होने पर गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ क्षेत्र की प्रगति होगी.

होशंगाबाद। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर, मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभयगाध्यक्षों, आरवीएनएल के कार्यकारी निदेशक बीएन सिंह और मुख्य परियोजना प्रबंधक अतुल निगम के साथ भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा के बीच निर्माणाधीन सुरंग टी-1 (1087 मीटर) का निरीक्षण किया. सुरंग टी-1 को दूसरी तरफ खोलने के लिए आखिरी ब्लास्ट था, जिसे महाप्रबंधक के कर कमलों से किया गया. अब यह टनल दोनों तरफ खुल गई है.

Tunnel T-1 under construction
निर्माणाधीन सुरंग टी-1

पूरी टनल का अवलोकन

इस अवसर पर आरवीएनएल की ओर से प्रजेंटेशन के माध्यम से यह बताया गया कि टनल को बनाने की शुरुआत कैसे की गई और इसके निर्माण में किस तरह से सफलता मिली. महाप्रबंधक ने पूरी टनल का अवलोकन किया और कार्य की प्रगति को देखकर संतुष्ट हुए. बुदनी से बरखेड़ा के बीच बन रही 26.50 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाईन पर 5 टनल (सुरंग) हैं, जिनमें से पहली सुरंग की लंबाई 1087 मीटर की है.

Tunnel T-1 under construction
भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा

वन्य जीव संरक्षण पर फोकस

इसके निर्माण में वन्य जीव संरक्षण के लिए लाइन पर 05 ओवर पास, 09 अंडर पास, जानवरों को पानी पीने के लिये डैम, एक जल भंडार, जिस पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल आदि रेलवे ने लगाया है. इस लाइन के बन जाने से इटारसी से बीना तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. लाइन के चालू होने पर गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ क्षेत्र की प्रगति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.