होशंगाबाद। मां की ममता ऐसी भी होती हैं. ये देखना हो तो होशंगाबाद के विंध्याचल पर्वत क्षेत्र में नेशनल हाईवे 69 मार्ग पर पहुंचिए. यहां पर मां की ममता का अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक मृत बंदर को उसकी मां अपनी गोद में लेकर आ गई. शहर के इस इलाके में बड़ी संख्या में लाल मुंह के बंदर पाए जाते हैं. ये बंदर भूखे-प्यासे होने के कारण सड़क किनारे आ जाते हैं. जिन्हें हाईवे से गुजरेन वाले राहगीर अपने वाहन रोककर खाने की वस्तु देते हैं.
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि मृत बंदर की मां अपनी भूख मिटाने के लिए बिस्किट उठा रही है. वहीं इस दौरान उसका मृत बच्चा भी उसके सीने से चिपका हुआ नजर आ रहा है. यहां पहुंचे एक शख्स ने जब ये दृश्य देखा तो उन्होंने उसका वीडियो बना लिया. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मां पूरी तरह से असहाय है. उसके बच्चे के पैर लड़खड़ाए हुए हैं. जैसे ही मां दौड़ती है, तो बच्चे का पैर लटक जाता है.
पढ़ें- PM मोदी के दिमाग का दिवालियापन और विकृत मानसिकता ने किया लोकतंत्र को तार-तार
कमल च्वहाण ने बताया कि वह दो दिन से सड़क मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं. उन्हें इस जगह पर यह बंदरिया दोनों दिन उसके बच्चे को छाती से लगाए हुए नजर आ रही है. कुछ लोगों ने यह भी बताया कि उन्होंने भी तीन दिन पहले बच्चे को लिए बंदर की मां को दिखा था. अपनी भूख मिटाने के दौरान वह एक हाथ छोड़ देती है, नहीं तो दोनों हाथ से अपने बच्चे को पकड़े रहती है. उसे कौन समझाए कि उसका बच्चा मर चुका है.