होशंगाबाद। जिले के नया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के कथित चमत्कारी महुआ के पेड़ के पास जाने से रोकने को लेकर पुलिस पर ही पथराव कर दिया. लोगों ने बाइक में भी आग लगा दी और जमकर उपद्रव मचाया. 12 पुलिसकर्मियों के साथ बनखेड़ी थाना प्रभारी घायल हो गए हैं.
होशंगाबाद: पुलिस पर पथराव के बाद नयागांव जंगल क्षेत्र में ग्रामीणों के जाने पर रोक, धारा 144 लागू - forest department
होशंगाबाद जिले के नया गांव के चमत्कारी महुआ के पेड़ के पास ग्रामीणों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. साथ ही मोटरसाइकिल को आग लगा दी. पथराव के दौरान 12 पुलिसकर्मियों के साथ बनखेड़ी थाना प्रभारी भी घायल हो गए.
नयागांव जंगल क्षेत्र में ग्रामीणों के जाने पर रोक
होशंगाबाद। जिले के नया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के कथित चमत्कारी महुआ के पेड़ के पास जाने से रोकने को लेकर पुलिस पर ही पथराव कर दिया. लोगों ने बाइक में भी आग लगा दी और जमकर उपद्रव मचाया. 12 पुलिसकर्मियों के साथ बनखेड़ी थाना प्रभारी घायल हो गए हैं.
Intro:होशंगाबाद - पुलिस पर पथराव के बाद खुली जिला प्रशासन की नीद खुल गई गए वनखेड़ी तहसील के नयागावं जंगल क्षैत्र में महुआ के पेड़ के पास जाने पर लगा प्रतिबंध लगा दिया है Body:पिपरिया SDM ने, महुआ पेड़ वाले जंगल क्षैत्र में धारा 144 लागू कर दी है सभी रास्तो सहित लोगो के आने जाने पर प्रतिवन्धित कर दिया है दरअसल ग्रामीणों को पुलिस महुआ के पेड के पास जाने से रोकने के की कोशिश कर रही थी इसी बात से नाराज नया गाँव के ग्रामीणो ने पुलिस पर पथराव कर मोटरसाइकिल को आग लगा दी थी साथ ही जमकर उतद्र्व भी मचाया था जिसमे 12 पुलिसकर्मियों सहित बनखेड़ी थाना प्रभारी घायल हुए थे इसके बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वीडियो और सबूतों के आधारों पर करीब 36 नामजद ग्रामीणो एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग अलग धाराओं मे मामला दर्ज किया है । साथ ही जंगलो मे दुकान लगाकर बैठे लोगों को बलपूर्वक खड्डे दिया गया है वही सभी तरह से जिम्मेदारी वन विभाग के सतपुडा टाईगर रिज़र्व को दे दी गई है वही अब प्रशासन विभाग द्वारा सतपुडा टाइगर रिसर्व के बाहरी क्षेत्रों मे धारा 144 के लागू कर दी है अब सभी नियमों पालन कराया जायेगा । वही इस दौरान प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे है वही इस दौरान सवाल खड़े हो रहे की पिछले डेढ़ माह से चमत्कारी पेड़ का अंधविश्वास को रोका क्यों नहीं गया इतनी बड़ी संख्या मे आम लोग किस तरह पहुंच गए ।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र और सामान्य प्रशासनिक क्षेत्र में दुकानों को किस तरह लगाने दिया गया ।
बाइट केडी त्रिपाठी अपर कलेक्टर होशंगाबाद
Conclusion:
बाइट केडी त्रिपाठी अपर कलेक्टर होशंगाबाद
Conclusion: