ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरी: सरकार खरीदेगी उड़द और मूंग , CM शिवराज सिंह ने की घोषणा - CM Shivraj

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में लिया निर्णय. मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य खरीदी के निर्णय से किसानों में खुशी का माहौल है.

Urad and moong will be purchased at support price in MP
MP में होगी उड़द और मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 4:09 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chauhan) ने किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी का निर्णय लिया है. इस निर्णय से होशंगाबाद जिले के किसानों में खुशी की लहर हैं. समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी से जिले के कृषकों को 7 हजार 196 रूपये प्रति क्विंटल एमएसपी से लगभग 2 हजार 200 करोड़ की आमदनी होगी..

किसानों से CM शिवराज ने की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी के पंजीयन का वर्चुअली शुभारंभ किया और जिले के कृषक रामभरोस बासोतिया से चर्चा की. कृषक रामभरोस से उनकी मूंग फसल के उत्पादन के बारे में जानकारी ली. रामभरोस ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के कठिन दौर में भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले के कृषकों को सिंचाई के लिए समय पर तवा डैम से पानी उपलब्ध कराया गया. साथ ही उन्नत खाद, बीज और कीटनाशक के पुख्ता प्रबंध किए गए. जिला प्रशासन के सहयोग और किसानों की कड़ी मेहनत से जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. उन्होंने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के निर्णय के लिए जिले के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के प्रति आभार प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों से सुव्यवस्थित खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर खरीदी 90 दिन तक की जाएगी.

सीएम ने किसानों को दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रीष्मकालीन मूंग के रिकॉर्ड उत्पादन के लिए होशंगाबाद जिले के सभी कृषकों को बधाई दी. इस दौरान कलेक्टोरेट कार्यलय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह, उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह, डीएमओ मार्कफेड प्रदीप ग्रेवाल एवं कृषक रामभरोस बासोतिया, राकेश गौर, शरद वर्मा, राहुल पटेल रहे.

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chauhan) ने किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी का निर्णय लिया है. इस निर्णय से होशंगाबाद जिले के किसानों में खुशी की लहर हैं. समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी से जिले के कृषकों को 7 हजार 196 रूपये प्रति क्विंटल एमएसपी से लगभग 2 हजार 200 करोड़ की आमदनी होगी..

किसानों से CM शिवराज ने की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी के पंजीयन का वर्चुअली शुभारंभ किया और जिले के कृषक रामभरोस बासोतिया से चर्चा की. कृषक रामभरोस से उनकी मूंग फसल के उत्पादन के बारे में जानकारी ली. रामभरोस ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के कठिन दौर में भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले के कृषकों को सिंचाई के लिए समय पर तवा डैम से पानी उपलब्ध कराया गया. साथ ही उन्नत खाद, बीज और कीटनाशक के पुख्ता प्रबंध किए गए. जिला प्रशासन के सहयोग और किसानों की कड़ी मेहनत से जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. उन्होंने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के निर्णय के लिए जिले के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के प्रति आभार प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों से सुव्यवस्थित खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर खरीदी 90 दिन तक की जाएगी.

सीएम ने किसानों को दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रीष्मकालीन मूंग के रिकॉर्ड उत्पादन के लिए होशंगाबाद जिले के सभी कृषकों को बधाई दी. इस दौरान कलेक्टोरेट कार्यलय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह, उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह, डीएमओ मार्कफेड प्रदीप ग्रेवाल एवं कृषक रामभरोस बासोतिया, राकेश गौर, शरद वर्मा, राहुल पटेल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.