होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में आदिवासी सेवा समिति द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर रैली के माध्यम से सभी जिला एवं तहसीलों में विश्व आदिवासी दिवस मनाया , लेकिन इस साल लॉकडाउन के चलते समिति ने टांगना में छोटा सा कार्यक्रम करके विश्व आदिवासी दिवस मनाया है, कोरोना महामरारी के चलते ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं किया गया.
लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आदिवासी वीर सपूतों को याद किया गया.साथ ही आदिवासियों की परंपरा अनुसार डंडार नृत्य का भी आयोजन किया गया. वहीं पूरे विश्व में रविवार को आदिवासी समुदाय विश्व आदिवासी दिवस मनाया. गौरतलब है कि इस दिन आदिवासी समुदाय समारोह आयोजित कर नाच गान करते हैं और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना के कारण पर्व फीका जरूर देखने को मिला है.