ETV Bharat / state

खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त, सड़क पर रेत छोड़कर भागे ड्राइवर - Road accidents due to spreading sand on the road

प्रशासनिक कार्रवाई के बाद रेत माफिया रेत को सड़क पर ही खाली कर भाग गए हैं. तवा नदी के पास करीब 70 डंपर रेत सड़क पर पड़ी हुई है.

Sand is poured on the road
सड़क पर डली हुई है रेत
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:27 AM IST

होशंगाबाद । प्रदेश को सबसे राजस्व दिलाने वाली नर्मदा और तवा नदी की खदानों से निकलने वाली रेत से होशंगाबाद के लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अब बताना मुश्किल है कि सड़क पर रेत है या रेत पर सड़क, इसकी वजह रेत व्यापारी सड़क पर ही रेत को डाल कर जा रहे हैं. दरअसल खदानों से जिला प्रशासन ने रेत खनन पर रोक लगा दी है, जिसके बाद भी बड़ी तादात में रेत का परिवहन किया जाता है.

सड़क पर डली हुई है रेत

वहीं प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी लगते ही व्यापारी सड़क पर ही रेत खाली कर भाग रहे हैं. जिसके चलते बड़ी तादात में रेत सड़क पर ही पड़ी हुई है. प्रशासनिक कार्रवाई और घेराबंदी से अवैध रेत से भरे करीब 70 डंपर व्यापारी सड़क पर ही खाली कर भाग गए हैं. करीब 5 किलोमीटर की सड़क पर रेत का ढ़ेर लगा हुआ है, जिसके चलते तवा ओर नर्मदा नदी के नजदीक वाहनों के फिसलने से एक्सीडेंट हो रहे हैं.

रोज करीब सात वाहन इस रोड पर हादसे का शिकार होते हैं. वहीं धूल के चलते रहवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन भी सड़क पर डली इस रेत को जब्त नहीं कर रहा है. खनिज अधिकारी महेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि खनिज विभाग के पास रेत भंडारण का इंतजाम नहीं है, जिस वजह से सड़क से रेत नहीं हटा सकते हैं. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.

होशंगाबाद । प्रदेश को सबसे राजस्व दिलाने वाली नर्मदा और तवा नदी की खदानों से निकलने वाली रेत से होशंगाबाद के लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अब बताना मुश्किल है कि सड़क पर रेत है या रेत पर सड़क, इसकी वजह रेत व्यापारी सड़क पर ही रेत को डाल कर जा रहे हैं. दरअसल खदानों से जिला प्रशासन ने रेत खनन पर रोक लगा दी है, जिसके बाद भी बड़ी तादात में रेत का परिवहन किया जाता है.

सड़क पर डली हुई है रेत

वहीं प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी लगते ही व्यापारी सड़क पर ही रेत खाली कर भाग रहे हैं. जिसके चलते बड़ी तादात में रेत सड़क पर ही पड़ी हुई है. प्रशासनिक कार्रवाई और घेराबंदी से अवैध रेत से भरे करीब 70 डंपर व्यापारी सड़क पर ही खाली कर भाग गए हैं. करीब 5 किलोमीटर की सड़क पर रेत का ढ़ेर लगा हुआ है, जिसके चलते तवा ओर नर्मदा नदी के नजदीक वाहनों के फिसलने से एक्सीडेंट हो रहे हैं.

रोज करीब सात वाहन इस रोड पर हादसे का शिकार होते हैं. वहीं धूल के चलते रहवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन भी सड़क पर डली इस रेत को जब्त नहीं कर रहा है. खनिज अधिकारी महेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि खनिज विभाग के पास रेत भंडारण का इंतजाम नहीं है, जिस वजह से सड़क से रेत नहीं हटा सकते हैं. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.