होशंगाबाद। प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन होशंगाबाद के पचमढ़ी में नए साल के मौके पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे और 2020 की विदाई के साथ ही नए साल 2021 के आगमन का जश्न मनाया. पचमढ़ी पहुंचे पर्यटकों ने 2020 की आखिरी शाम का सनसेट और 2021 की पहली सुबह के सनराइज का दीदार किया. पचमढ़ी पहुंचे लोगों ने पर्यटन स्थल धूपगढ़, जटा शंकर ,चम्पक झील, पांडव गुफा की सैर की और नए साल का स्वागत किया.
हर वर्ष होने वाला पचमढ़ी महोत्सव कैंसिल
कोरोना संक्रमण के चलते हर वर्ष आयोजित होने वाला पचमढ़ी महोत्सव इस बार नहीं मानाया गया. पचमढ़ी महोत्सव 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक मनाया जाता है, जिसमें हर वर्ष हजारों की संख्या में सैलानी पचमढ़ी पहुंचकर शामलि होते हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने महोत्सव पर रोक लगा दी थी, जिसका असर यहां आने वाले सैलानियों और यहां के पर्यटन पर भी देखने को मिला बीते वर्षों के मुकाबले इस बार सैलानियों की संख्या भी कम रही.
प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़
पचमढ़ी आये सैलानी खास तौर पर प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ (ऊंचाई 1352 मीटर) पर डूबते सूरज और उगते सूरज को देखने पहुंचते हैं. पचमढ़ी में आने वाले पर्यटकों को यहां का वातावरण खुश कर देता है. प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेश से भी सैलानी अपनी छुट्टियां बिताने पचमढ़ी आते हैं.