होशंगाबाद। बारिश की वजह से लगभग चार महीने से बंद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पनारपानी बुधवार से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया. जैसे ही पर्यटकों ने यहां प्रवेश किया, उन्हें यहां खुश करने वाली खबर मिली. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के (पचमढ़ी) पनारपानी रेंज के कोर जोन में जंगल सफारी के दौरान शाम के समय टाइगर दिखा, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो गए.
बारिश के चलते जंगल सफारी बन्द कर दी गई थी, जो अब फिर से शुरू हो गई है. ये क्षेत्र पचमढ़ी से लगा हुआ है, जिससे पहले दिन 18 टूरिस्ट सफारी करने पहुंचे थे. पहले ही दिन पर्यटकों को टाइगर दिखने से पर्यटक काफी खुश नजर आए. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 46 टाइगर हैं और पचमढ़ी रेंज में 7 टाइगर हैं. वहीं बाघ को इतना करीब देखकर लोगों के होश ही उड़ गए थे, क्योंकि इतने नजदीक से बाघ गुजर रहा था.