ETV Bharat / state

जंगल सफारी में टाइगर देख रोमांचित हुए सैलानी, देखें वीडियो

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के (पचमढ़ी) पनारपानी रेंज के कोर जोन में जंगल सफारी के दौरान शाम के समय टाइगर दिखा, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो गए.

पर्यटकों को दिखा टाइगर
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 11:34 AM IST

होशंगाबाद। बारिश की वजह से लगभग चार महीने से बंद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पनारपानी बुधवार से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया. जैसे ही पर्यटकों ने यहां प्रवेश किया, उन्हें यहां खुश करने वाली खबर मिली. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के (पचमढ़ी) पनारपानी रेंज के कोर जोन में जंगल सफारी के दौरान शाम के समय टाइगर दिखा, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो गए.

पर्यटकों को दिखा टाइगर

बारिश के चलते जंगल सफारी बन्द कर दी गई थी, जो अब फिर से शुरू हो गई है. ये क्षेत्र पचमढ़ी से लगा हुआ है, जिससे पहले दिन 18 टूरिस्ट सफारी करने पहुंचे थे. पहले ही दिन पर्यटकों को टाइगर दिखने से पर्यटक काफी खुश नजर आए. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 46 टाइगर हैं और पचमढ़ी रेंज में 7 टाइगर हैं. वहीं बाघ को इतना करीब देखकर लोगों के होश ही उड़ गए थे, क्योंकि इतने नजदीक से बाघ गुजर रहा था.

होशंगाबाद। बारिश की वजह से लगभग चार महीने से बंद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पनारपानी बुधवार से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया. जैसे ही पर्यटकों ने यहां प्रवेश किया, उन्हें यहां खुश करने वाली खबर मिली. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के (पचमढ़ी) पनारपानी रेंज के कोर जोन में जंगल सफारी के दौरान शाम के समय टाइगर दिखा, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो गए.

पर्यटकों को दिखा टाइगर

बारिश के चलते जंगल सफारी बन्द कर दी गई थी, जो अब फिर से शुरू हो गई है. ये क्षेत्र पचमढ़ी से लगा हुआ है, जिससे पहले दिन 18 टूरिस्ट सफारी करने पहुंचे थे. पहले ही दिन पर्यटकों को टाइगर दिखने से पर्यटक काफी खुश नजर आए. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 46 टाइगर हैं और पचमढ़ी रेंज में 7 टाइगर हैं. वहीं बाघ को इतना करीब देखकर लोगों के होश ही उड़ गए थे, क्योंकि इतने नजदीक से बाघ गुजर रहा था.

Intro:पचमढ़ी – बारिश की वजह से पर्यटकों के लिये लगभग चार महीने से बंद सतपुड़ा टाइगर टाइगर रिजर्व का पनारपानी बुधवार से पर्यटकों के लिए फिर खोल दिया गया। जैसे ही पर्यटकों ने यहा प्रवेश किया उन्हें यहाँ खुश करने वाली खबर मिली। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के (पचमढ़ी) पनारपानी रेंज के कोर जोन में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान लौटते वक्त शाम के समय टाइगर दिखा । जिससे देखकर लोग रोमांचित हो बैठे ।Body:बारीश के चलते जंगल सफारी बन्द कर दी गई थी जो अब फिर से शुरु हो चली है ओर पहले दिन ही पर्यटक जंगल मे पहुंचे थे ।ये क्षेत्र पचमढी से लगा हुआ है जिससे पहले दिन 18 टूरिस्ट सफारी करने पहुंचे थे ।दरसअल अत्यधिक बारीश के चलते जंगल सफारी क़रीब 16 दिन बाद शुरु की गई है इसी दौरान टाइगर जंगल से लौटते वक्त टाइगर रास्ते मे टाइगर देखने को मिला । पहले ही दिन पर्यटकों को टाइगर दिखने से पर्यटक काफी खुश नजर आये। और टाइगर का वीडियो बनाया और फोटो खींची है। आपको बतादे की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 46 टाइगर है। और पचमढ़ी रेंज में 7 टाइगर है। वही बाघ को इतना करीब देख कर लोगो के होश ही उड़ गया थे क्यो की इतने नजदीक से बाघ गुर्जर रहा था ।Conclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.