होशंगाबाद। जिले के पिपरिया में बांधवगढ़ से लाए गए बाघ ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. बाघ पिछले दो दिन से गांव में पालतू पशुओं और ग्रामीणों का शिकार कर रहा है. शुक्रवार की सुबह खेत में सो रही महिला को अपना शिकार बना लिया. महिला के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के रेस्ट हाउस और चौकियों पर जमकर तोड़फोड़ कर आगजनी की. जिसके बाद पचमढ़ी मटकुली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
बता दें कि बाघ को कुछ दिन पहले ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लाकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पचमढ़ी के नजदीक अभ्यारण में छोड़ा गया है, जोकि अपने टेलर टेस्टी बनाने के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से पिछले 2 दिन से शिकार कर रहा है. इस दौरान आज महिला का भी शिकार किया गया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने वन विभाग की जंगलों में बनी चौकियों को तोड़ना शुरू कर दिया है. पिछले 3 घंटे से लगातार उपद्रव जारी है मामला बिगड़ता देख वन विभाग कर्मचारी भाग खड़े हुए हैं.
गौरतलब कि बाघ ने कल भी गांव के नजदीक से दो गाय का किया शिकार किया था. जिस दौरान बाघ को देख कर भागने वाले एक ग्रामीण गिरने से चोटिल हो गया था और आज महिला की मौत हो गई है. बता दें अभी फिलहाल बाघ के गले में कॉलर आईडी लगा हुआ है. ऐसे मे वन विभाग नजर बनाने की बात कर रहा था.