होशंगाबाद: इटारसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, दिन रात कंटेन्मेंट जोन में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों, कोटवारों और सरकारी कर्मचारियों के साथ इटारसी टीआई ने भोजन कर उत्साहवर्धन किया. ऐसे कर्मचारियों और पुलिस के पूरे स्टाफ की मेहनत को सलाम किया जाना चाहिए. जब हम सोते हैं तब भी ये जागते हैं. तीन-तीन पहर की ड्यूटी लगातार चल रही है, रविवार को थाना प्रभारी डीएस चौहान ने जीन मोहल्ले में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों, कोटवारों और सरकारी कर्मचारियों के साथ भोजन कर उनका मनोबल बढ़ाया.
चौहान ने कहा कि हम साथ-साथ भोजन इसलिए कर रहे हैं कि कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़े, जवानों का भी मनोबल बढ़े. पुलिस जवान और कर्मचारी रात दिन मेहनत कर रहे हैं, नए कंटेन्मेंट जोन नहीं बनना हमारे लिए अच्छा संकेत है. हम जल्द ही कोरेना से मुक्त हो जाएंगे, ऐसा हमें विश्वास है.