ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: कल से चलेगी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे विभाग 19 फरवरी से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की शुरुवात करने वाली है. जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:10 PM IST

Superfast Weekly Special Train
सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

होशंगाबाद। रेलवे विभाग 19 फरवरी से गाड़ी संख्या 02161/02162 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जो भोपाल मण्डल के हरदा, टिमरनी, इटारसी, हबीबगंज, बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी.


गाड़ी संख्या 02161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 19 फरवरी से अगली सूचना तक हर शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 16.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.47 बजे हरदा पहुंचकर, 02.49 बजे हरदा में प्रस्थान करेगी. 03.05 बजे टिमरनी पहुंचकर, 03.06 बजे टिमरनी से प्रस्थान करेगी, 03.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.00 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी, 05.30 बजे हबीबगंज पहुंचकर, 05.40 बजे हबीबगंज से प्रस्थान करेगी, 08.02 बजे बीना पहुंचकर, 08.05 बजे बीना से प्रस्थान करेगी. 15.05 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02162 आगरा कैंट- लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20 फरवरी से अगली सूचना तक प्रति शनिवार को आगरा कैंट स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन 00.50 बजे बीना पहुंचकर, 00.53 बजे बीना से प्रस्थान करेगी, 02.40 बजे हबीबगंज पहुंचकर, 02.50 बजे हबीबगंज से प्रस्थान करेगी, 04.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.20 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी, 05.03 बजे टिमरनी पहुंचकर 05.04 बजे टिमरनी से प्रस्थान करेगी. 05.17 बजे हरदा पहुंचकर, 05.19 बजे हरदा से प्रस्थान करेगी, 16.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, टिमरनी, इटारसी, हबीबगंज, बीना, झांसी, डबरा, ग्वालियर एवं मुरैना स्टेशनों पर रुकेगी।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 एलएचबी डिब्बे रहेंगे.

होशंगाबाद। रेलवे विभाग 19 फरवरी से गाड़ी संख्या 02161/02162 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जो भोपाल मण्डल के हरदा, टिमरनी, इटारसी, हबीबगंज, बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी.


गाड़ी संख्या 02161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 19 फरवरी से अगली सूचना तक हर शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 16.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.47 बजे हरदा पहुंचकर, 02.49 बजे हरदा में प्रस्थान करेगी. 03.05 बजे टिमरनी पहुंचकर, 03.06 बजे टिमरनी से प्रस्थान करेगी, 03.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.00 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी, 05.30 बजे हबीबगंज पहुंचकर, 05.40 बजे हबीबगंज से प्रस्थान करेगी, 08.02 बजे बीना पहुंचकर, 08.05 बजे बीना से प्रस्थान करेगी. 15.05 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02162 आगरा कैंट- लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20 फरवरी से अगली सूचना तक प्रति शनिवार को आगरा कैंट स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन 00.50 बजे बीना पहुंचकर, 00.53 बजे बीना से प्रस्थान करेगी, 02.40 बजे हबीबगंज पहुंचकर, 02.50 बजे हबीबगंज से प्रस्थान करेगी, 04.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.20 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी, 05.03 बजे टिमरनी पहुंचकर 05.04 बजे टिमरनी से प्रस्थान करेगी. 05.17 बजे हरदा पहुंचकर, 05.19 बजे हरदा से प्रस्थान करेगी, 16.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, टिमरनी, इटारसी, हबीबगंज, बीना, झांसी, डबरा, ग्वालियर एवं मुरैना स्टेशनों पर रुकेगी।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 एलएचबी डिब्बे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.