ETV Bharat / state

बरखेड़ा-बुदनी थर्ड रेल लाइन पर तीन सुरंगों का निर्माण पूरा, बाकी दो का काम जारी

उत्तर-दक्षिण व्यस्त रेल कॉरिडोर के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बरखेड़ा से बुदनी (घाट सेक्शन) के मध्य 26.50 किलो मीटर तीसरी लाइन परियोजना पर आरवीएनएल द्वारा निर्माण की जा रही. पांच सुरंगों में से तीसरी सुरंग (200 मीटर) का निर्माण पूरा करने में सफलता हासिल करते हुए दोनों तरफ (आर-पार) खोल दी गई है.

hoshangabad tunnel
होशंगाबाद सुरंग
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:27 PM IST

होशंगाबाद। उत्तर-दक्षिण व्यस्त रेल कॉरिडोर के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बरखेड़ा से बुदनी (घाट सेक्शन) के मध्य 26.50 किलो मीटर तीसरी लाइन परियोजना पर आरवीएनएल द्वारा निर्माण की जा रही. पांच सुरंगों में से तीसरी सुरंग (200 मीटर) का निर्माण पूरा करने में सफलता हासिल करते हुए दोनों तरफ (आर-पार) खोल दी गई है. बड़े ही दुर्गम क्षेत्र से गुजरने वाली इस सुरंग का निर्माण कार्य कठिन और चुनौतियों भरा रहा, जिसे दिन-रात कठिन मेहनत करके निष्पादित किया गया, जो कि पश्चिम मध्य रेल के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. (tunnel construction work in hoshangabad)

तीन सुरंगों का निर्माण कार्य पूरा
इस प्रकार घाट सेक्शन में निर्माण की जा रही 05 सुरंगों में से तीन सुरंगों (टनल-1 की लंबाई 1080 मीटर, टनल-5 की लंबाई 530 मीटर एवं टनल-3 लम्बाई 200 मीटर) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. टनल-2 की लंबाई 200 मीटर एवं टनल-4 की लम्बाई 140 मीटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. (tunnels in hoshangabad)

अत्याधुनिक सामग्री का उपयोग
इन सुरंगों के निर्माण में अत्याधुनिक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. वर्तमान समय में टनल के अंदर जैसे इनवर्ट सफाई, पीसीसी, नोफाइन कंक्रीट, 315 मिमी व्यास वाले सेंट्रल ड्रेन, 160 मिमी व्यास के साइड ड्रेन एवं निचले हिस्से में आरसीसी आदि के उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से निर्माण कार्य प्रगतिशील है.

वन्य जीव संरक्षण के लिए बने पांच ओवरपास
वन्य जीव संरक्षण हेतु इस लाइन पर पांच ओवरपास, 20 अंडरपास, वन्य जीवों को पानी पीने के लिए छह डैम का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा एक जल भंडार, जिस पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल रेलवे द्वारा लगाया गया है. मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि इन सभी टनलों का निर्माण कार्य बड़े ही चुनौती पूर्ण ढंग से किया जा रहा है.

राशन माफियाओं ने गरीबों के मुंह से छीना निवाला, 700 क्विंटल गेहूं गोदामों से गायब

सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य टनल-5 की 530 मीटर डबल ट्रैक का निर्माण किया गया, जिसमें 500 मीटर वक्रीय कार्य और 14.4 मीटर चौड़ाई का कार्य बिना किसी त्रुटि के पूर्ण करने में सफलता मिली. टनल 4 एवं 5 में एक वन्यजीव अभ्यारण्य है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के नियमों का पूरा पालन किया गया है. इस रेल लाइन के बन जाने से बीना से इटारसी तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इस लाइन के चालू हो जाने से गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ ही क्षेत्र की प्रगति होगी.

होशंगाबाद। उत्तर-दक्षिण व्यस्त रेल कॉरिडोर के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बरखेड़ा से बुदनी (घाट सेक्शन) के मध्य 26.50 किलो मीटर तीसरी लाइन परियोजना पर आरवीएनएल द्वारा निर्माण की जा रही. पांच सुरंगों में से तीसरी सुरंग (200 मीटर) का निर्माण पूरा करने में सफलता हासिल करते हुए दोनों तरफ (आर-पार) खोल दी गई है. बड़े ही दुर्गम क्षेत्र से गुजरने वाली इस सुरंग का निर्माण कार्य कठिन और चुनौतियों भरा रहा, जिसे दिन-रात कठिन मेहनत करके निष्पादित किया गया, जो कि पश्चिम मध्य रेल के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. (tunnel construction work in hoshangabad)

तीन सुरंगों का निर्माण कार्य पूरा
इस प्रकार घाट सेक्शन में निर्माण की जा रही 05 सुरंगों में से तीन सुरंगों (टनल-1 की लंबाई 1080 मीटर, टनल-5 की लंबाई 530 मीटर एवं टनल-3 लम्बाई 200 मीटर) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. टनल-2 की लंबाई 200 मीटर एवं टनल-4 की लम्बाई 140 मीटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. (tunnels in hoshangabad)

अत्याधुनिक सामग्री का उपयोग
इन सुरंगों के निर्माण में अत्याधुनिक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. वर्तमान समय में टनल के अंदर जैसे इनवर्ट सफाई, पीसीसी, नोफाइन कंक्रीट, 315 मिमी व्यास वाले सेंट्रल ड्रेन, 160 मिमी व्यास के साइड ड्रेन एवं निचले हिस्से में आरसीसी आदि के उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से निर्माण कार्य प्रगतिशील है.

वन्य जीव संरक्षण के लिए बने पांच ओवरपास
वन्य जीव संरक्षण हेतु इस लाइन पर पांच ओवरपास, 20 अंडरपास, वन्य जीवों को पानी पीने के लिए छह डैम का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा एक जल भंडार, जिस पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल रेलवे द्वारा लगाया गया है. मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि इन सभी टनलों का निर्माण कार्य बड़े ही चुनौती पूर्ण ढंग से किया जा रहा है.

राशन माफियाओं ने गरीबों के मुंह से छीना निवाला, 700 क्विंटल गेहूं गोदामों से गायब

सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य टनल-5 की 530 मीटर डबल ट्रैक का निर्माण किया गया, जिसमें 500 मीटर वक्रीय कार्य और 14.4 मीटर चौड़ाई का कार्य बिना किसी त्रुटि के पूर्ण करने में सफलता मिली. टनल 4 एवं 5 में एक वन्यजीव अभ्यारण्य है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के नियमों का पूरा पालन किया गया है. इस रेल लाइन के बन जाने से बीना से इटारसी तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इस लाइन के चालू हो जाने से गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ ही क्षेत्र की प्रगति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.