ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय अंतर्जिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन हुए 6 मैच

होशंगाबाद जिले में राज्य स्तरीय अंतर्जिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जहां पहले दिन 6 मैच खेले गए.

State level inter district hockey competition
राज्य स्तरीय अंतर्जिला हॉकी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:37 AM IST

होशंगाबाद। गांधी स्टेडियम के मैदान पर राज्य स्तरीय अंतर्जिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जहां पहले दिन 6 मैच खेले गए. हरदा, बालाघाट, रायसेन, रतलाम, उज्जैन और ग्वालियर जिले की टीमों ने अपनी विजयी शुरुआत की. प्रतियोगिता के पूर्व सुबह गांधी मैदान से विभिन्न जिलों की हॉकी टीमों का मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रहा. खिलाड़ी पंक्तिबद्ध होकर गांधी स्टेडियम से रेस्ट हाउस के सामने से होकर महात्मा गांधी मार्ग, जयस्तंभ, नीमवाड़ा, सराफा बाजार, छोटा सराफा, तुलसी चौक, पुराना फल बाजार होकर वापस गांधी स्टेडियम पहुंचे. यहां राष्ट्रगान के साथ ही मार्चपास्ट का समापन किया.

उद्घाटन समारोह
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय के उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी ने की. वहीं अतिथियों का स्वागत हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन, शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू और कन्हैया गुरयानी ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल, ग्लेडविन अल्फ्रेड, मो. जाफर सिद्दीकी, अरविंद बस्तवार, दीप सिंह ठाकुर, रवि हरदुआ, कुलभूषण मिश्रा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे.

एस्ट्रोटर्फ के लिए होंगे प्रयास
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पीयूष शर्मा ने कहा कि यह एक मैदान है, जहां खेल के अलावा भी कई सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां होती हैं, लेकिन हम उन गतिविधियों के लिए विकल्प की तलाश करके एस्ट्रोटर्फ के लिए मजबूती से प्रयास करेंगे. कोशिश करेंगे कि अगली बार इंटर डिस्ट्रिक्ट हों, तो एस्ट्रोटर्फ पर हों.

मैच के परिणाम
1. हरदा 2, कटनी 1 गोल
2. बालाघाट 5, खंडवा 1 गोल
3. रायसेन 5, सतना 0 गोल
4. रतलाम 4, खरगोन 1
5. उज्जैन 4, अनूपपुर 0 गोल
6. ग्वालियर 8, बड़वानी 1 गोल

होशंगाबाद। गांधी स्टेडियम के मैदान पर राज्य स्तरीय अंतर्जिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जहां पहले दिन 6 मैच खेले गए. हरदा, बालाघाट, रायसेन, रतलाम, उज्जैन और ग्वालियर जिले की टीमों ने अपनी विजयी शुरुआत की. प्रतियोगिता के पूर्व सुबह गांधी मैदान से विभिन्न जिलों की हॉकी टीमों का मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रहा. खिलाड़ी पंक्तिबद्ध होकर गांधी स्टेडियम से रेस्ट हाउस के सामने से होकर महात्मा गांधी मार्ग, जयस्तंभ, नीमवाड़ा, सराफा बाजार, छोटा सराफा, तुलसी चौक, पुराना फल बाजार होकर वापस गांधी स्टेडियम पहुंचे. यहां राष्ट्रगान के साथ ही मार्चपास्ट का समापन किया.

उद्घाटन समारोह
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय के उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी ने की. वहीं अतिथियों का स्वागत हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन, शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू और कन्हैया गुरयानी ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल, ग्लेडविन अल्फ्रेड, मो. जाफर सिद्दीकी, अरविंद बस्तवार, दीप सिंह ठाकुर, रवि हरदुआ, कुलभूषण मिश्रा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे.

एस्ट्रोटर्फ के लिए होंगे प्रयास
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पीयूष शर्मा ने कहा कि यह एक मैदान है, जहां खेल के अलावा भी कई सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां होती हैं, लेकिन हम उन गतिविधियों के लिए विकल्प की तलाश करके एस्ट्रोटर्फ के लिए मजबूती से प्रयास करेंगे. कोशिश करेंगे कि अगली बार इंटर डिस्ट्रिक्ट हों, तो एस्ट्रोटर्फ पर हों.

मैच के परिणाम
1. हरदा 2, कटनी 1 गोल
2. बालाघाट 5, खंडवा 1 गोल
3. रायसेन 5, सतना 0 गोल
4. रतलाम 4, खरगोन 1
5. उज्जैन 4, अनूपपुर 0 गोल
6. ग्वालियर 8, बड़वानी 1 गोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.