ETV Bharat / state

डांसर उदय की कहानी सुन भावुक हुए सोनू सूद, मदद का किया ऐलान

सोनू सूद को नीमच के कंटेस्टेंट उदय राज ने अपने गांव की कहानी सुनाई तो उन्होंने पूरी झुग्गी बस्ती के राशन का इंतजाम करने का वादा कर दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कितने भी दिन चले उनका राशन मैं मुंबई से पहुंचाऊंगा.

उदय राज
उदय राज
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:54 PM IST

Updated : May 3, 2021, 2:49 PM IST

नीमच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वह एक अच्छे एक्टर के साथ साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. सोनू सूद जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. उनको गरीबों के मसीहा भी कहा जाता है. ऐसे में कई स्थानों पर लॉकडाउन लगा है. गरीब मजदूर परेशान हैं. सोनू सूद को नीमच के कंटेस्टेंट उदय राज ने अपने गांव की कहानी सुनाई तो उन्होंने पूरी झुग्गी बस्ती के राशन के इंतजाम करने का वादा कर दिया.

उदय की बस्ती वालों को राशन पहुंचाएंगे सोनू सोद.

उदय राज के जज्बे के दीवाने हुए सोनू सूद
नीमच शहर की एकता कॉलोनी झुग्गी बस्ती के डांसर उदय राज के जज्बे और संघर्ष को देखकर लॉकडाउन के दौरान बने गरीबों के मसीहा एक्टर सोनू सूद के भी आंख में आंसू झलक आए. सोनू सूद ने रियलिटी शो डांस दिवाने के मंच पर नीमच के उदय राज का डांस देखने के बाद उनकी कहानी सुनी और वह भावुक हो गए. जिसके बाद उन्होंने उस कंटेस्टेंट के साथ पूरी बस्ती की मदद करने का वादा भी किया है. वह लॉकडाउन के दौरान सभी के राशन की व्यवस्था करेंगे.

कंटेस्टेंट उदय राज ने बताई सोनू सूद के सामने समस्या
दरअसल डांस दीवाने के स्पेशल एपिसोड में सोनू सूद ने माधुरी दीक्षित की जगह ली, जिसमें नोरा फतेह भी उनके साथ रहीं. शो के दौरान नीमच का नाम रोशन करने वाले उदय की कहानी सोनू सूद ने सुनी, और वह भावुक हो गए, जिसके बाद उन्होंने शो में ही उदय और उसके गांव की मदद करने का वादा किया. शो के दौरान उदय राज ने सोनू सूद को बताया कि वह नीमच के एक छोटी बस्ती एकता कॉलोनी से आते हैं, जिनकी जिंदगी प्रतिदिन के मेहनताने पर निर्भर है. शो के दौरान उदय ने सोनू से लॉक डाउन की वजह से पूरी बस्ती में रोजगार की कमी और दैनिक मजदूरी प्रभावित होने की बात कही.

कलाकार ने धागे से बनाई सोनू सूद की कलाकृति, अभिनेता ने घर पर सजाई

उदय ने बताया कि बस्ती में लोगों को रोजाना का भरण पोषण और अन्य जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो जाता है. बस फिर क्या था, सोनू भी भावुक हो गए. सोनू सूद के मदद के बयान के बाद नीमच के जनप्रतिनिधी और प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. क्या नीमच के जनप्रतिनिधियों व प्रशासन में इतनी क्षमता नहीं है कि वह गरीब बस्ती वालों की मदद कर सके.

नीमच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वह एक अच्छे एक्टर के साथ साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. सोनू सूद जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. उनको गरीबों के मसीहा भी कहा जाता है. ऐसे में कई स्थानों पर लॉकडाउन लगा है. गरीब मजदूर परेशान हैं. सोनू सूद को नीमच के कंटेस्टेंट उदय राज ने अपने गांव की कहानी सुनाई तो उन्होंने पूरी झुग्गी बस्ती के राशन के इंतजाम करने का वादा कर दिया.

उदय की बस्ती वालों को राशन पहुंचाएंगे सोनू सोद.

उदय राज के जज्बे के दीवाने हुए सोनू सूद
नीमच शहर की एकता कॉलोनी झुग्गी बस्ती के डांसर उदय राज के जज्बे और संघर्ष को देखकर लॉकडाउन के दौरान बने गरीबों के मसीहा एक्टर सोनू सूद के भी आंख में आंसू झलक आए. सोनू सूद ने रियलिटी शो डांस दिवाने के मंच पर नीमच के उदय राज का डांस देखने के बाद उनकी कहानी सुनी और वह भावुक हो गए. जिसके बाद उन्होंने उस कंटेस्टेंट के साथ पूरी बस्ती की मदद करने का वादा भी किया है. वह लॉकडाउन के दौरान सभी के राशन की व्यवस्था करेंगे.

कंटेस्टेंट उदय राज ने बताई सोनू सूद के सामने समस्या
दरअसल डांस दीवाने के स्पेशल एपिसोड में सोनू सूद ने माधुरी दीक्षित की जगह ली, जिसमें नोरा फतेह भी उनके साथ रहीं. शो के दौरान नीमच का नाम रोशन करने वाले उदय की कहानी सोनू सूद ने सुनी, और वह भावुक हो गए, जिसके बाद उन्होंने शो में ही उदय और उसके गांव की मदद करने का वादा किया. शो के दौरान उदय राज ने सोनू सूद को बताया कि वह नीमच के एक छोटी बस्ती एकता कॉलोनी से आते हैं, जिनकी जिंदगी प्रतिदिन के मेहनताने पर निर्भर है. शो के दौरान उदय ने सोनू से लॉक डाउन की वजह से पूरी बस्ती में रोजगार की कमी और दैनिक मजदूरी प्रभावित होने की बात कही.

कलाकार ने धागे से बनाई सोनू सूद की कलाकृति, अभिनेता ने घर पर सजाई

उदय ने बताया कि बस्ती में लोगों को रोजाना का भरण पोषण और अन्य जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो जाता है. बस फिर क्या था, सोनू भी भावुक हो गए. सोनू सूद के मदद के बयान के बाद नीमच के जनप्रतिनिधी और प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. क्या नीमच के जनप्रतिनिधियों व प्रशासन में इतनी क्षमता नहीं है कि वह गरीब बस्ती वालों की मदद कर सके.

Last Updated : May 3, 2021, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.