ETV Bharat / state

बाबई में बोले सीएम- जब सरकार में थे तब किसानों की जमीनें हड़पीं, आज वही कर रहे आंदोलन

होशंगाबाद जिले के बाबई में पीएम सम्मान निधि योजना के तहत किसान सम्मान निधि ऑनलाइन ट्रांसफर का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को वर्चुअली संबोधित किया वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी.

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:48 PM IST

Babai in Hoshangabad district
पीएम सम्मान निधि ऑनलाइन ट्रांसफर का कार्यक्रम

होशंगाबाद: पीएम सम्मान निधि ऑनलाइन ट्रांसफर का कार्यक्रम आज होशंगाबाद के बाबई में हुआ. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन में किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं, उनका खेती से कोई संबंध नहीं है. सीएम ने बिना कांग्रेस का नाम लिये कहा कि जब उनकी सरकार थी तब किसानों की जमीनें हड़पने का काम किया. आज वो आंदोलन कर रहे हैं. आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने सारी बातें किसान कानून की बारीकियां देश के किसानों के सामने रखीं और किसानों के एक-एक सवाल का जबाव किसानों को दिया है, बिल्कुल साफ हो गया कि तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है और किसान हितैषी हैं.

बाबई में बोले सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, लोग राजनीति कर रहे हैं, किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों को देने नहीं दिया जा रहा है. पूर्व की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने यही किया, जब उनकी सरकार थी. ऐसे लोगों के चेहरे से मुखौटा उठ गया. मध्य प्रदेश में कृषि कानून को लेकर भ्रम नहीं है, यहां के किसान भारत सरकार और मोदी जी के साथ हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों को वर्चुअली संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रदेश के 78 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार एक अप्रैल 2021 किसानों और आम नागरिकों को सुशासन की कुछ और सुविधाएं देने जा रही है. जिसके तहत पोर्टल और ऐप के माध्यम से नामांतरण, सीमांकन, गिरदावरी सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी और लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.

होशंगाबाद: पीएम सम्मान निधि ऑनलाइन ट्रांसफर का कार्यक्रम आज होशंगाबाद के बाबई में हुआ. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन में किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं, उनका खेती से कोई संबंध नहीं है. सीएम ने बिना कांग्रेस का नाम लिये कहा कि जब उनकी सरकार थी तब किसानों की जमीनें हड़पने का काम किया. आज वो आंदोलन कर रहे हैं. आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने सारी बातें किसान कानून की बारीकियां देश के किसानों के सामने रखीं और किसानों के एक-एक सवाल का जबाव किसानों को दिया है, बिल्कुल साफ हो गया कि तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है और किसान हितैषी हैं.

बाबई में बोले सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, लोग राजनीति कर रहे हैं, किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों को देने नहीं दिया जा रहा है. पूर्व की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने यही किया, जब उनकी सरकार थी. ऐसे लोगों के चेहरे से मुखौटा उठ गया. मध्य प्रदेश में कृषि कानून को लेकर भ्रम नहीं है, यहां के किसान भारत सरकार और मोदी जी के साथ हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों को वर्चुअली संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रदेश के 78 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार एक अप्रैल 2021 किसानों और आम नागरिकों को सुशासन की कुछ और सुविधाएं देने जा रही है. जिसके तहत पोर्टल और ऐप के माध्यम से नामांतरण, सीमांकन, गिरदावरी सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी और लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.