होशंगाबाद। होशंगाबाद के सोहागपुर वन विभाग की टीम ने निबोरा से अवैध महुआ खरीदी करने वाले व्यापारी की पिकअप वाहन को जब्त किया. पिकअप वाहन में अवैध रूप से महुआ के फूल भरकर ले जाया जा रहा था. वाहन में व्यापारी प्रकाश साहू निवासी सोहागपुर के ग्राम निबोरा और सारंगपुर से आदिवासी ग्रामीणों से महुआ खरीद कर ले जा रहा था.
वहीं जब वन विभाग की टीम ने व्यापारी से महुआ खरीदी की अनुमति दिखाने की बात कही तो व्यापारी के पास कोई कागजात नहीं थे. जिसके बाद वन विभाग के रेंजर कैलाश उइके ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.