ETV Bharat / state

कंबल में लिपटा मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

सिवनी मालवा के मिर्ची खोह जंगल के जूना पानी नाले में एक नर कंकाल मिला है जिसके बाद आस-पास सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और जांच में जुट गई है.

skeleton of man found
कंबल में लिपटा मिला नर कंकाल
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:52 PM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी- मालवा तहसील के आदिवासी अंचल के सामरधा के मिर्ची खोह जंगल के जूना पानी नाले में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची.

कंबल में लिपटा मिला नर कंकाल

जंगल मे जूना पानी नाले में मिला ये कंकाल एक महीने पुराना होने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त सामरधा गांव के सुखराम के तौर पर की है. लाश को नीले कम्बल में लपेट कर जंगल के बीच में बने नाले में फेंककर उसे पत्थरों से ढक दिया गया था. बता दें की सुखराम दीपावली के बाद अपने रिश्तेदार के घर का बोलकर निकला था और वापस घर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजन जब मृतक को खोजने जंगल पहुंचे तो पत्थरों के नीचे कुछ दबा हुआ दिखाई दिया, जब पास जाकर देखा तो शव था जो की कंकाल बन चुका था. एफएसएल की टीम की जांच के बाद कंकाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

होशंगाबाद। जिले की सिवनी- मालवा तहसील के आदिवासी अंचल के सामरधा के मिर्ची खोह जंगल के जूना पानी नाले में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची.

कंबल में लिपटा मिला नर कंकाल

जंगल मे जूना पानी नाले में मिला ये कंकाल एक महीने पुराना होने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त सामरधा गांव के सुखराम के तौर पर की है. लाश को नीले कम्बल में लपेट कर जंगल के बीच में बने नाले में फेंककर उसे पत्थरों से ढक दिया गया था. बता दें की सुखराम दीपावली के बाद अपने रिश्तेदार के घर का बोलकर निकला था और वापस घर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजन जब मृतक को खोजने जंगल पहुंचे तो पत्थरों के नीचे कुछ दबा हुआ दिखाई दिया, जब पास जाकर देखा तो शव था जो की कंकाल बन चुका था. एफएसएल की टीम की जांच के बाद कंकाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के आदिवासी अंचल के ग्राम सामरधा के मिर्ची खोह जंगल के जूना पानी नाले में नर कंकाल नज़र आने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद सिवनी मालवा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद गुरुवार की सुबह सिवनी मालवा थाने के पुलिस बल और जिले से एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंच गई। जंगल मे जूना पानी नाले में पड़ी यह लाश एक महीने से पुरानी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक के परिजनों ने नरकंकाल की शिनाख्त सामरधा गांव के सुखराम के तौर पर की है। लाश नीले कम्बल में लपेट कर जंगल के बीच मे बने नाले में पटक उसे पत्थरों से ढक दिया गया था। आपको बता दें की सुखराम दीपावली के बाद अपने रिश्तेदार के घर का बोलकर निकला था परन्तु उसके बाद वापस घर नहीं आया जब परिजनों ने पता किया तो पता चला की सुखराम वहां पहुंचा तो था परन्तु पानी पीने के बाद वापस चला गया था जबसे सुखराम का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने सिवनी मालवा थाना पहुँच 8 नवम्बर को पहुँच थाने में इसकी सूचना दी वही सिवनी मालवा थाने के द्वारा दिनांक 18 नवम्बर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था।Body:वही 18 दिसंबर को मृतक के परिजन उसे ढूँढने गाँव वालो के साथ निकले जंगल में बहुत तलाश करने के बाद भी जब मृतक का कोई पता नहीं चला तभी ग्रामीणों के साथ गए कुत्ते की भौंकने की आवाज आई जिस पर ग्रामीणों को लगा की कोई जानवर होगा जब पास जाकर देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए बहुत से पत्थरों के नीचे कुछ दबा हुआ दिखाई दे रहा था जब पास जाकर देखा तो सुखराम का ही शव था जो की कंकाल बन चुका था जिस पर घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जानकारी मिलते ही सिवनी मालवा थाने से एसआई आकाश शर्मा, एसआई शरद बर्डे सहित एएसआई खातरकर रात 8 बजे जंगल के बीचो बीच जूना पानी नाले में पहुंचे जहाँ पत्थरो में दबा हुआ कंकाल देखा रात अधिक होने के कारण ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण वही रुके रहे।Conclusion:पुलिस के द्वारा जंगल से बाहर निकल ऍफ़एसएल टीम को सूचना दी गई जिले से आई ऍफ़एसएल टीम सुबह 8 बजे घटना स्थल पर पहुंची जहाँ शव पर से पत्थर हटाये गए तो पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए नीले कम्बल में लिपटा हुआ कंकाल ही बचा हुआ था वही मृतक के गले में रुमाल का फंदा बना हुआ था ऍफ़एसएल की टीम के द्वारा निरिक्षण के उपरांत उक्त कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है की जब मृतक सुखराम अपने रिश्तेदार के घर जाने का बोलकर निकला था तो फिर मृतक सुखराम मिर्ची खोह जंगल के जूना पानी नाले में कैसे पहुंचा यहाँ उसकी हत्या किसके द्वारा की गई वही मृतक के पुत्र के अनुसार उनका गाँव के ही किसी युवक से विवाद भी हुआ था इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

बाइट-सोनू काजले मृतक का पुत्र
बाइट-सुधराम काजले मृतक का पुत्र
बाइट-आकाश शर्मा उपनिरीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.