होशंगाबाद। भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव की वजह से इस बार बाजार में चीनी राखियां नजर नहीं आ रही हैं. वहीं कोरोना वायरस की वजह से लोग बाजार से राखी खरीदने से भी परहेज कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बहने घर में ही अपने भाइयों के लिए राखियां बना रही हैं.
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में भी बहनें अपने घरों में ही राखियां बनाने में जुट गई हैं. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बच्चियां अपने घरों में ही राखी तैयार कर रही हैं. बहनें बाजार से धागे और मोती लाकर अपने हाथों से राखी बना रही हैं. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अनन्या शर्मा का कहना है की, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर जाने से कोरोना संक्रमण का भी खतरा बना रहता है. जिसके चलते अपनी सहेलियों के साथ हम लोग घर पर ही स्वदेशी राखी बना रही हैं. इस साल 3 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा.