होशंगाबाद| प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी दो दिन की यात्रा पर होशंगाबाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट और सामाजिक संस्था द्वारा पर्यावरण के लिए क्या काम किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया.
दलेर मेहंदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में पर्यावरण बचाने के लिए अलग-अलग जगहों पर हजारों की संख्या में पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दिल्ली में आठ लाख पौधे लगाए थे और जुलाई के महीने तक वो पूरे भारत में एक लाख पौधे लगा चुके हैं. अब दलेर मेहंदी होशंगाबाद में भी लोकल संस्थाओं के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में पौधारोपण का काम करेंगे.
दलेर मेहंदी ने आवारा देसी गायों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़कों और हाईवे पर जगह-जगह गाय बैठी रहती हैं, जिसके कारण दुर्घटना होती है. इनके रखरखाव की ओर आम लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि गायों को संरक्षित और उनकी देखभाल के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.