होशंगाबाद। लॉकडाउन के चलते दवाओं की उपलब्धता प्रभावित हुई है. जीवन रक्षक दवाएं और गंभीर बीमारियों की दवाएं इटारसी बाजार में पर्याप्त मात्र में उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है. शुगर, हार्ट सहित अन्य रुटीन की दवाओं का भी स्टॉक खत्म होने के कगार पर हैं. दवा विक्रेताओं का कहना है की मांग के अनुरूप सिर्फ पचास फीसदी दवाएं ही उपलब्ध हो पा रही है.
इटारसी में प्रमुख चार होलसेल दवा विक्रेताओं की दुकाने बंद हैं, बहुत सी दवाएं दवा विक्रेता भोपाल से रोज बुलाते थे पर अब भोपाल में भी दुकाने बंद हैं और ट्रेन नहीं चलने के कारण दवाई लाने वाले भी भोपाल जा नहीं पा रहे हैं.
विशेष परमिशन लेकर दवा विक्रेता साझा रूप से भोपाल से दवाएं बुलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वहां दुकानें बंद होने और स्टॉक ना होने के कारण कई बार बैरंग लौटना पड़ता है. दवा दुकानदारों की मानें तो आनेवाले दिनों में स्थिति सामान्य नहीं होती है या प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है.
हरदिन दवा दुकानों में बढ़ रही है भीड़
लॉकडाउन में दवाओं की आपूर्ति पिछले चार सप्ताह से बंद है या कहें डिमांड के अनुसार नहीं आ रही है. रुटीन दवाओं की भारी कमी हो रही है. हालांकि हर दिन दवा दुकानों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. दवाओं की कमी ने मरीजों को हलकान-परेशान कर दिया है.
दवा विक्रेता सुशील जुनेजा ने बताया की दवा आपूर्ति में परेशानी हो रही है, खासकर ऐसे मरीजों जिनके पर्चे भोपाल और नागपुर के हैं. इन मरीजों की दवाएं हम बुला कर दे देते थे, पर अब यह संभव नहीं हो पा रहा है, परिजन खुद भी नहीं ला पा रहे हैं.