होशंगाबाद। बाबई के ग्राम चोराहेट में 16 जुलाई को पुरानी रंजिश के चलते युवक के दोनों हाथ काटने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी भगवान सिंह अभी तक फरार है. पुलिस ने बताया कि घटना को इसलिये अंजाम दिया गया, क्योंकि फरियादी सोमेश चौधरी उन्हें परेशान करता था. इसी बात को लेकर सभी ने सोमेश की घेराबंदी कर तलवार और बका से हमला कर दोनों हाथ काट दिये.
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बाबई थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने बताया कि सभी आरोपी खेत की टपरिया में छिपे थे. सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में उपयोग तलवार, बका और लाठियों को जब्त कर लिया है.
यह गिरफ्तार हुये आरोपी
घटना में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो सकी है. इसमें मुख्य आरोपी भगवान सिंह उर्फ छुट्टू, केशव, शंकर चौधरी, मकरन चौधरी, आशीष चौधरी, छुट्टू उर्फ इंद्रजीत, नाती उर्फ देवानंद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. प्रभारी अशोक बरबड़े ने बताया कि तीन दिन पहले हुई घटना के बाद से सात आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी एक आरोपी की तलाश जारी है. वहीं सोमेश को होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसके परिजनों ने उसे नागपुर ले गए हैं.
रंजिश में उठाया खौफनाक कदम, काट डाले शख्स के दोनों हाथ
क्या था मामला
ग्राम चौराहेट के निवासी किसान सोमेश चौधरी अपनी मूंग की फसल बेचकर रात में बाइक से घर वापस लौट रहा था. जिसके बाद गांव के ही पास आरोपियों ने उसकी बाइक रोकी और युवक के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद सोमेश के धारदार हथियार से दोनों हाथ काट दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए. युवक की चीख-पुकार सुनकर ग्राम के लोग वहां पहुंचे और खून से लथपथ हालत में पड़े सोमेश को अस्पताल पहुंचाया.