होशंगाबाद। सिवनी मालवा जनपद पंचायत में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पूरे जनपद पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया है. सोमवार को कर्मचारी कार्यालय के अंदर जाने के लिए तैयार नहीं हुए. सभी बाहर खड़े होकर कार्यालय के सैनेटाइज होने का इंतेजार करते रहे. जिसके बाद एसडीएम डीएन सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद पंचायत कार्यलय को सैनेटाइज किया गया.
वहीं जनपद कार्यालय में कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के संपर्क में आने वाले अधिकारी कर्मचारियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रही है, ताकि उनके सैंपल भी लिए जा सकें.
जानकारी के मुताबिक उक्त कर्मचारी पिछले कई दिनों से हरदा से सिवनी मालवा आना जाना कर रहा था, जबकि जिला कलेक्टर के स्पष्ठ निर्देश हैं कि कोई भी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, जिसके बाद एसडीएम डीएन सिंह ने उक्त कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जवाब मिलने के बाद उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी.