होशंगाबाद। पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. इस पूरे में मामले में जहां कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में है वहीं मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरताज सिंह ने इस कानून का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा है.
शनिवार को होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा में मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता सरताज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को षड़यंत्र बता दिया. उन्होने कानून का विरोध करने वाले दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम है पार्टी का विरोध करना.
सरताजसिंह ने इस पूरे मामले में केंद्र सरकार पर भी कानून को लागू करने में लापरवाही का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि सरकार ने इतनी लापरवाही बरती है कि दुष्प्रचार करने वालों को आसानी हो गई. सरकार ने जनता को बिना विश्वास में लिए और बिना समझाइश दिए बिल को कानून बन जाने दिया.