होशंगाबाद। प्रदेश में कड़े कानून बनने के बाद भी रेप के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नया मामला होशंगाबाद का है जहां परिचितों ने ही हैवानियत की हदें पार कर नर्मदांचल को शर्मसार कर दिया है. बीते 7-8 दिसंबर की दरम्यानी रात आरोपियों की बदनीयत का शिकार हुई नाबालिग ने मंगलवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.
पीड़िता ने अगले दिन कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन कोर्ट की कार्रवाई से दुखी पीड़िता ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान घर में कोई भी नहीं था. परिवार के लोग जब शाम को आए तो अंदर का कमरा बंद मिला. खिड़की से देखने पर नाबालिक टीन की छत में लगे पाइप लटकी हुई नजर आई.
आनन-फानन में पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने नाबालिग का शव उतारा और उसे पीएम के लिए भेजा. महिमा नगर निवासी रोहन सारवान और पवन प्रजापति ने उसके घर से बीती देर रात में अपहृत किया था. दोनों उसे अपने घर के मकान की छत पर ले गए थे, जहां नाबालिग के साथ बलात्कार किया था. वहीं मामला दर्ज होने का बाद दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
पीड़िता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा
फांसी लगाने वाली नाबालिग ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने पूरे मामले में हुई कार्रवाई पर दुख भी जताया है. सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में युवती ने दुष्कर्म और एफआईआर के बाद बदनामी की वजह से दुखी थी. हालांकि पुलिस ने सुसइड नोट में क्या लिखा है, इस पर किसी भी प्रकार का बयान देने से इनकार कर दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.