ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए रेलवे कर्मचारी बना साधु, 6 साल बाद हुआ गिरफ्तार

रेल कर्मचारी चेक बाउंस की सजा और पुलिस से बचने के लिए 6 साल तक साधु बनकर नर्मदा नदी के आवली घाट पर रह रहा था. पुलिस ने रेलकर्मी को घाट से पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है.

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 2:55 PM IST

रेलवे कर्मचारी बना साधु

होशंगाबाद। इटारसी का एक रेल कर्मचारी चेक बाउंस की सजा और पुलिस से बचने के लिए 6 साल तक साधु बनकर नर्मदा नदी के आवली घाट पर रह रहा था. पुलिस ने रेलकर्मी को घाट से पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है.

जानकारी के अनुसार चेक बाउंस के मामले में आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसकी भनक लगने के बाद रेल कर्मचारी पुलिस से बचने के लिए 6 साल से साधु बनकर रह रहा था. होशंगाबाद एसपी के द्वारा लम्बित स्थाई गिरफ्तारी वारंट के तामील हेतु अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते टीआई आरएस चौहान द्वारा अलग- अलग टीम गठित कर वारंट की अधिक से अधिक तामील की जा रही है.

रेलवे कर्मचारी बना साधु

इसी अभियान में थाना इटारसी एस आई महेश जाट, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुचबंदिया, अर्जुन विश्वकर्मा के द्वारा आरोपी गजराज जो कि पिछले 6 साल से फरार था. उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को इटारसी थाने लाने के बाद इटारसी कोर्ट में पेश किया गया.

होशंगाबाद। इटारसी का एक रेल कर्मचारी चेक बाउंस की सजा और पुलिस से बचने के लिए 6 साल तक साधु बनकर नर्मदा नदी के आवली घाट पर रह रहा था. पुलिस ने रेलकर्मी को घाट से पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है.

जानकारी के अनुसार चेक बाउंस के मामले में आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसकी भनक लगने के बाद रेल कर्मचारी पुलिस से बचने के लिए 6 साल से साधु बनकर रह रहा था. होशंगाबाद एसपी के द्वारा लम्बित स्थाई गिरफ्तारी वारंट के तामील हेतु अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते टीआई आरएस चौहान द्वारा अलग- अलग टीम गठित कर वारंट की अधिक से अधिक तामील की जा रही है.

रेलवे कर्मचारी बना साधु

इसी अभियान में थाना इटारसी एस आई महेश जाट, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुचबंदिया, अर्जुन विश्वकर्मा के द्वारा आरोपी गजराज जो कि पिछले 6 साल से फरार था. उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को इटारसी थाने लाने के बाद इटारसी कोर्ट में पेश किया गया.

Intro:होशंगाबाद इटारसी का एक रेल कर्मचारी चेक बाउंस की सजा और पुलिस से बचने के लिए 6 साल तक साधु बनकर नर्मदा नदी के आवली घाट पर रह रहा था पुलिस ने रेलकर्मी को घाट से पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैBody:पुलिस से बचने के लिए रेलकर्मी बन गया साधु
होशंगाबाद। रेलवे का गैंगमैन सिर्फ इसलिए नौकरी छोड़कर साधु बन गया क्योंकि वह पुलिस से बचना चाहता था। चेक बाउंस के मामले में आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया था जिसकी भनक लगने के बाद रेल कर्मचारी ने पुलिस से बचने के लिए 6 साल तक साधु बनकर रह रहा था

Conclusion:होशंगाबाद एसपी के द्वारा लम्बित स्थाई वारंट गिरफ्तारी के तामीली हेतु अभियान चलाया जा रहा है।जिसके पालन में टी आई आर एस चौहान द्वारा अलग अलग टीम गठित कर वारंट की अधिक से अधिक तामीली की जा रही है। इसी अभियान में थाना इटारसी एस आई महेश जाट,.कांस्टेबल धर्मेंद्र कुचबंदिया,अर्जुन विश्वकर्मा के द्वारा धारा 138 NI ACT के आरोपी गजराज पिता हरलाल मण्डलेकर उम्र 52 साल जो कि विगत 6 वर्ष से फरार था।जो कि साधु वेश धारण कर पुलिस से छुपता फिर रहा था को बमुश्किल घेराबंदी कर के आंवली घाट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को इटारसी थाने लाने के बाद इटारसी न्यायालय में पेश किया गया।
बाईट
आर एस चौहान टीआई इटारसी
Last Updated : Oct 20, 2019, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.