ETV Bharat / state

कबाड़ से जुगाड़: रेलवे ने किया कबाड़ से सेनिटाइजिंग चेंबर का निर्माण, लगतार 3 घंटे करता है छिड़काव - Electric loco shed

होशंगाबाद के इटारसी के रेलवे में भोपाल मंडल विद्युत लोको शेड इटारसी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कबाड़ से सेनिटाइजिंग चेंबर का निर्माण किया है, जो लगतार 3 घंटे तक छिड़काव करता रहता है और इस चेंबर के निर्माण में अभी तक कोई खामी नजर नहीं आई है.

Railway built Sanitizing chamber  from junk items
रेलवे ने कबाड़ से सेनिटाइजिंग चेंबर का निर्माण किया
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 4:38 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी के रेलवे में भोपाल मंडल विद्युत लोको शेड इटारसी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कबाड़ से सेनिटाइजिंग चेंबर का निर्माण किया है, जो लगतार 3 घंटे तक छिड़काव करता रहता है और इस चेंबर के निर्माण में अभी तक कोई खामी नजर नहीं आई है.

इस चेंबर में 50 लीटर की क्षमता का सेनिटाइजिंग कक्ष बना है, जो 3 घंटे तक लगतार छिड़काव करता रहता है, हालांकि इस चेंबर के निर्माण में अभी तक कोई लागत नहीं आई है, इसे विद्युत लोको शेड इटारसी के द्वारा विकसित किया गया है. इस चेंबर के अंदर प्रवेश करने पर उसमें मौजूद स्प्रे गनों से एक पीपीएम सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का स्प्रे कर दिया जाएगा, इससे चेंबर के अंदर प्रवेश करने वाले कर्मचारी सेनिटाइज होकर बाहर आएंगे और जिससे संक्रमण की संभावना खत्म हो जाएगी.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी के रेलवे में भोपाल मंडल विद्युत लोको शेड इटारसी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कबाड़ से सेनिटाइजिंग चेंबर का निर्माण किया है, जो लगतार 3 घंटे तक छिड़काव करता रहता है और इस चेंबर के निर्माण में अभी तक कोई खामी नजर नहीं आई है.

इस चेंबर में 50 लीटर की क्षमता का सेनिटाइजिंग कक्ष बना है, जो 3 घंटे तक लगतार छिड़काव करता रहता है, हालांकि इस चेंबर के निर्माण में अभी तक कोई लागत नहीं आई है, इसे विद्युत लोको शेड इटारसी के द्वारा विकसित किया गया है. इस चेंबर के अंदर प्रवेश करने पर उसमें मौजूद स्प्रे गनों से एक पीपीएम सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का स्प्रे कर दिया जाएगा, इससे चेंबर के अंदर प्रवेश करने वाले कर्मचारी सेनिटाइज होकर बाहर आएंगे और जिससे संक्रमण की संभावना खत्म हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.