होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बडे रेलवे जंक्शन इटारसी से चलने वाली ट्रेन इटारसी-प्रयागराज छिवकी स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है. हालांकि ट्रेन को किन कारणों सें निरस्त किया है. इसकी पुष्टि खुलासा रेलवे ने नहीं किया है.
होशंगाबाद में पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन
- छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी
आगामी आदेश तक गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (आरक्षित) को 17 अप्रैल से अगले आदेश तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (आरक्षित) को 18 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है. इस ट्रेन के चलने से इटारसी से प्रयागराज तक बीच में पड़ने वाले रेल्वे स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ मिलता था. कोविड-19 के यह ट्रेन इटारसी रेलवे कुछ ही माह पहले इसका परिचालन किया गया था. फिर से इसे रेलवे ने बंद करने का निर्णय लिया है. ट्रेन बंद होने से छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी.