होशंगाबाद। लॉकडाउन के कारण नर्मदा नदी से अवैध परिवहन रूका हुआ था. लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलते ही रेत माफिया सक्रिय हो गए और अवैध रेत परिवहन का कारोबार शुरू हो गया है. जिसके चलते जिले की देहात थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो डंपरों कर कार्रवाई की है.
![Country police caught two dumpers while illegally transporting sand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7462603_953_7462603_1591194780491.png)
दरअसल, होशंगाबाद जिले में रेत का अवैध परिवहन कर जा रहे दो डंपरों को देहात थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. ड्राइवर से रेत परिवहन के दस्तावेज मांगे गए. जो बिना रायल्टी के परिवहन करते पाए गया. जिसके बाद देहात पुलिस ने दोनों डंपर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
हालांकि जिले में अवैध रेत परिवहन का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई डंपर अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए हैं. लेकिन अब लॉकडाउन में छूट मिलते ही एक बार फिर रेत का परिवहन तेजी से शुरू हो गया है. हालांकि सभी रेत खदानों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर परमिशन जारी नहीं की गई है. इसके बाद भी अवैध रूप से रेत का परिवहन शुरू हो चुका है.