होशंगाबाद। इटारसी के ओवरब्रिज पर बिना वजह बाइक और कार से घूम रहे युवाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने मुर्गा बनाया, साथ ही सभी से उठक बैठक लगवाई. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान पिछले 40 दिनों से जिले में जो भी प्रतिबंध लागू थे, वे सभी लागू रहेंगे. किसी प्रकार की कोई छूट प्रतिबंध में नहीं दी गई है. केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही अनुमति दी जाएगी.
लॉकडाउन का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा था और पुलिस का यातायात अमला कहीं नहीं था. जिसके चलते करीब आधा घंटा तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने कमान संभाली और उन्होंने एसडीएम सतीश राय को भी खबर की. एसडीएम ने तत्काल नगर निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान को फोन करके कहा कि शहर के ओवरब्रिज पर आकर देखने के लिए कहा गया. जिसके बाद टीआई चौहान भी अपने बल के साथ पहुंचे और कमान संभाली.
एसडीएम, तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के सुपुर्द ओवरब्रिज का तिराहा करके बाजार में पहुंचे और मेडिकल की दुकानों पर बिना फिजिकल डिस्टेंस के खड़े लोगों को व्यवस्थित कराया. इस दौरान बेफिजूल घूम रहे लोगों को मुर्गा बनाया और उठक बैठक भी लगवाई.