होशंगाबाद। शहर में 15 फरवरी को इटारसी में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा पुलवामा में हुए आतंकी हमले की वजह से रद्द कर दी गई थी. अब पीएम की सभा मार्च के पहले सप्ताह संभावित है. हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है.
दरसअल 15 फरवरी को इटारसी में प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी की आम सभा होनी थी. जहां से पीएम लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने वाले थे, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले की वजह से पीएम की सभा रद्द कर दी गई थी.
वहीं अब बताया जा रहा है. पांच मार्च को पीएम मोदी महराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है, कि वहीं से समय निकाल कर पीएम के इटारसी आ सकते हैं. हालांकि पीएम ऑफिस से इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.