ETV Bharat / state

पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर को मिली दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन - Hoshangabad news

कोरोना संक्रमण को रोकने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई. जो सेंटर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहायक होगी.

Inspection of Pawarkheda Covid Care Center
पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:45 AM IST

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने एसपी संतोष सिंह गौर के साथ इटारसी का भ्रमण कर कोरोना नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इटारसी के बाद कलेक्टर पंवारखेडा कोविड सेंटर पहुंचे. कलेक्टर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार, गुणवत्तायुक्त भोजन, पेयजल और स्वच्छता आदि के प्रबंध किए जाएं.

  • आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयां,बेड्स, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर कोविड केयर सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इस कड़ी में कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई. जो सेंटर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहायक होगी.

विदिशा पहुंचे मंत्री प्रभुराम चौधरी, कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

  • सघन सैनिटाइजेशन करें

कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को नगरपालिका के अमले को सक्रिय कर कोविड केयर सेंटर, स्वास्थ्य संस्थाओं और सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन और ब्लीचिंग पाउडर का सघन छिड़काव करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के स्वच्छता वाहनों के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां और उपचार प्रणाली का व्यापक प्रचार किया जाए. कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों की सुविधा के लिए उपचार और कोरोना प्रोटोकॉल संबंधी जानकारियों को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए.

  • पवारखेड़ा सीसीसी के नोडल कार्यपालन यंत्री बने पीआईयू

कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा पर उपचार, भोजन, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालन यंत्री पीआईयू विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया.

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने एसपी संतोष सिंह गौर के साथ इटारसी का भ्रमण कर कोरोना नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इटारसी के बाद कलेक्टर पंवारखेडा कोविड सेंटर पहुंचे. कलेक्टर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार, गुणवत्तायुक्त भोजन, पेयजल और स्वच्छता आदि के प्रबंध किए जाएं.

  • आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयां,बेड्स, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर कोविड केयर सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इस कड़ी में कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई. जो सेंटर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहायक होगी.

विदिशा पहुंचे मंत्री प्रभुराम चौधरी, कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

  • सघन सैनिटाइजेशन करें

कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को नगरपालिका के अमले को सक्रिय कर कोविड केयर सेंटर, स्वास्थ्य संस्थाओं और सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन और ब्लीचिंग पाउडर का सघन छिड़काव करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के स्वच्छता वाहनों के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां और उपचार प्रणाली का व्यापक प्रचार किया जाए. कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर पर मरीजों की सुविधा के लिए उपचार और कोरोना प्रोटोकॉल संबंधी जानकारियों को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए.

  • पवारखेड़ा सीसीसी के नोडल कार्यपालन यंत्री बने पीआईयू

कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा पर उपचार, भोजन, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालन यंत्री पीआईयू विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.