होशंगाबाद। इटारसी इन दिनों जिला का कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां एक ओर जहां इटारसी में लगातार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब इटारसी के व्यापारियों ने तीन सप्ताह पहले शनिवार और रविवार को हुए लॉकडाउन के फैसले में बदलाव कर सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. साथ ही बाजार के समय को शाम में दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया हैं.
किराना व्यापारियों को हो रही परेशानी
दो सप्ताह तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने के बाद गुरुवार को संयुक्त व्यापार महासंघ ने बैठक की. इस दौरान व्यापार महासंघ ने शनिवार को लॉकडाउन का फैसला वापस लेते नगर प्रशासन को जानकारी दी. साथ ही सुबह 10 बजे से 6 बजे तक दुकानें के खुलने के समय में भी बदलाव किया है. अब बाजार में दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. जानकारी के मुताबित ये फैसला किराना व्यापारियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
पूरे जिले में सिर्फ एक दिन का लॉकडाउन
संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, SDM मदन सिंह रघुवंशी के साथ ऑडिटोरियम में हुई बैठक में चार सप्ताह तक शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया था. लेकिन जिले में किसी शहर में ऐसा नहीं हो रहा है. होशंगाबाद, पिपरिया, सिवनी मालवा, सोहागपुर सहित पूरे जिले में सिर्फ एक दिन ही बाजार बंद रहता है. ऐसे में व्यापारियों ने एकजुट होकर फैसला लिया है कि इटारसी में भी सिर्फ एक दिन यानि रविवार को ही बाजार बंद रखा जाए.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम पर कृषि मंत्री ने साधा निशाना, कहा- सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे कमलनाथ
सरकार ने लॉकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया है. ऐसे में न तो राज्य सरकार और न ही जिला या नगर प्रशासन ऐसा कोई फैसला कर सकता है. लेकिन जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए बैठक में व्यापारियों ने ही दो दिन बाजार बंद रखने की सहमति दी थी. अब स्वयं व्यापारियों ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है.