होशंगाबाद। इटारसी थाने में हर साल की तरह इस साल भी विजयादशमी के अवसर पर मालखाने में रखे शस्त्रों का पूजन थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने किया. इस मौके पर पुलिस थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे. हर साल की तरह इस साल भी इटारसी थाने में रिवॉल्वर, रायफल सहित अन्य हथियारों की पूजा अर्चना की गई.
सबसे पहले थाना परिसर के मालखाने में थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने विधि विधान से पूजा पाठ किया. इस मौके पर पंडित ने थाने में रखे शस्त्रों की पूजा अर्चना कराई. साथ ही पुलिस के वाहनों की भी पूजा की. इस साल कोरोना महामारी की वजह से शस्त्र पूजन का उत्साह फीका रहा. वहीं थाने में भी पुलिस जवान बडी संख्या में मौजूद रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी को नियमों का पालन करना अनिवार्य है, लेकिन इटारसी थाने में पूजा अर्चना के दौरान टीआई ने मास्क नहीं पहना था. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. कुछ समय पहले इटारसी थाने के पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसके बाद भी यहां पर पुलिसकर्मी फोटोशूट करते समय सोशल डिस्टेंस के साथ बिना मास्क लगाए देखे गए. शहर में बिना मास्क के लोगों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया है.
इसके अलावा केसला थाने में थाना प्रभारी कैलाश पानसे ने थाने में रखे शास्त्रों और वाहनों की पूजा अर्चना की. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने दशहरा पर्व की एक दूसरे को बधाइयां भी दी. पथरोटा थाने में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने थाने में रखे शस्त्रों और वाहनों की पूजा अर्चना की. वहीं रामपुर और तवानगर थाने में भी दशहरा के मौके पर शस्त्रों और वाहनों की पूजा अर्चना की गई. इसके अलावा जीआरपी थाने और आरपीएफ में दशहरा के मौके पर शस्त्रों और वाहनों की पूजा अर्चना की गई.