होशंगाबाद। कोरोना महामारी के नियंत्रण, रोकथाम और उपचार जैसे कामों के लिए जिले के 9 अधिकारियों को नियुक्त किया गया था. जिले के यह अधिकारी कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद जिले के 9 अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कार्य स्थल से अनऑथराइज्ड तरीके से गैर मौजूद रहने और कर्तव्य स्थल से गायब रहने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है.
भोपालः कोरोना काल में साफ-सफाई को लेकर लापरवाही, 12 स्कूलों को नोटिस जारी
- कर्मचारियों को नोटिस जारी
एसडीओ जल संसाधन विभाग इटारसी एस एस रैकवार, प्रिंसिपल कन्या उमावि होशंगाबाद जूही अग्रवाल, प्रिंसिपल उत्कृष्ट विद्यालय होशंगाबाद साधना बिल्थरे, वाणिज्य कर अधिकारी होशंगाबाद रितेश ढाढिया, वाणिज्य कर अधिकारी इटारसी एस के सिंह, सहायक नापतोल नियंत्रक होशंगाबाद आर के तिवारी, शिक्षक माकवि होशंगाबाद मधुसूदन वर्मा, शिक्षक एस पी एम स्कूल गौरी शंकर राजपूत और व्याख्याता कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद प्रदीप पटवा को नोटिस जारी किया गया है. समय अवधि में जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत न करने पर इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन ऑथराइज्ड एबसेंट का वेतन काटे जाने के निर्देश जिला ट्रेज़री अधिकारी को दिए गए हैं.