होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां शनिवार को टोटल लॉक डाउन के पहले दिन ही 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है. वहीं शहर में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.
इटारसी में मिले कोरोना मरीजों में 8 मरीज इटारसी में भर्ती हैं. वहीं एक मरीज कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में भर्ती है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डा. एके शिवानी ने बताया कि शनिवार को दो दिनों के सैंपल की जो रिपोर्ट आई है. उनमें पांचवी लाइन के मरीज पिछले मरीजों के कान्टेक्ट वाले हैं, जबकि गांधीनगर और सूरजगंज में नए मरीज मिले हैं. इस तरह से गांधीनगर और सूरजगंज में स्वास्थ्य अमला सेनिटाइजर का छिड़काव करने की तैयारी कर रहा है.
एसडीएम सतीश राय ने बताया कि शहर में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. नगर पालिका का अमला नया क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है. कॉलेज के हॉल की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं. इस तरह से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी, पवारखेड़ा और ज्ञानोदय विद्यालय होशंगाबाद में मरीजों को रखा जा रहा है.