ETV Bharat / state

Satpura Tiger Reserve जंगलों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से आ रहे 15 हाथी, जंगल सफारी में बढ़ेगा पर्यटकों का रोमांच

मध्य प्रदेश में टाइगर रिजर्व क्षेत्रों में जंगल की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से कुल 15 हाथी लाए जा रहे हैं. हाथियों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व और कान्हा नेशनल पार्क में रखा जाएगा. इसको लेकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी हाथियों के आने से पहले उनकी व्यवस्था एसटीआर द्वारा की गई है. जहां इन हाथियों को कैंप के बाड़े में रखा जायेगा. (satpura tiger reserve) (elephants come from karnataka) (kanha national park)(pench tiger reserve) (reserve area in mp)

satpura tiger reserve
एमपी में जंगलों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से आ रहे 15 हाथी
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 7:20 PM IST

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अब बाघों के साथ हाथियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने जा रही है. मध्यप्रदेश में 15 हाथी रिजर्व क्षेत्र में आने वाले है. जिसमें से कुछ हाथी नर्मदापुरम भी आएंगे. इसको लेकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही हाथी अब मध्य प्रदेश में पहुंचेंगे. इन हाथियों में से कुछ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, कुछ हाथी पेंच टाइगर रिजर्व, कुछ कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों को रखने की योजना बनाई गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी अब पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए हाथियों का रोमांच मिल सकेगा. (satpura tiger reserve)

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

हाथियों के लिए बना कैंप: मध्य प्रदेश को कर्नाटक राज्य से कुल 15 हाथी मिलने वाले हैं. इस योजना को लेकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार अनुमति पूरी हो गई है. कर्नाटक सरकार से इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही हाथी यहां आएंगे, जिन्हें जंगल की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी हाथियों के आने से पहले उनकी व्यवस्था एसटीआर द्वारा की गई है. एसटीआर क्षेत्र में हाथी कैंप बनाया गया है जहां इन हाथियों को इस बाड़े में रखा जायेगा. (elephants come from karnataka)

सबसे पहले ईटीवी भारत ने ही 4 मार्च 2022 को बाघों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से हाथियों लेकर आने की पुष्टि की थी. जिसके करीब 8 माह बाद हाथियों का एसटीआर में भी बढ़ेगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दो हाथी इस समय कूनो नेशनल पार्क में सिद्धनाथ एवं लक्ष्मी चीतों की सुरक्षा के लिए गए हुए हैं. 6 हाथियों में से 4 हाथी जंगल की सुरक्षा के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में है. (reserve area in mp)

Narmadapuram: मैनिट से रेस्क्यू किया गया बाघ STR में छोड़ा, जानिए कितना सुरक्षित टाइगर के लिए ये रिजर्व

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि "मध्यप्रदेश में कुल सतपुड़ा, कान्हा एवं पेंच पार्क के लिए 15 हाथी आने वाले हैं. जहां आवश्यकता होगी वहां पहुंचाए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 15 हाथियों में से कुछ हाथी एसटीआर को भी मिलेंगे. इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं जल्दी कुछ हाथी एसटीआर में मिलेंगे इन हाथियों के लिए पार्क में हाथी कैंप भी बनाया गया है. अभी कुल एसटीआर में 6 हाथी है जो कि कम हैं इन हाथियों में से कुछ हाथी हमारे यहां भी रहेंगे."(kanha national park)(pench tiger reserve) (narmadapuram satpura tiger reserve) (mp news)

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अब बाघों के साथ हाथियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने जा रही है. मध्यप्रदेश में 15 हाथी रिजर्व क्षेत्र में आने वाले है. जिसमें से कुछ हाथी नर्मदापुरम भी आएंगे. इसको लेकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही हाथी अब मध्य प्रदेश में पहुंचेंगे. इन हाथियों में से कुछ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, कुछ हाथी पेंच टाइगर रिजर्व, कुछ कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों को रखने की योजना बनाई गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी अब पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए हाथियों का रोमांच मिल सकेगा. (satpura tiger reserve)

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

हाथियों के लिए बना कैंप: मध्य प्रदेश को कर्नाटक राज्य से कुल 15 हाथी मिलने वाले हैं. इस योजना को लेकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार अनुमति पूरी हो गई है. कर्नाटक सरकार से इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही हाथी यहां आएंगे, जिन्हें जंगल की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी हाथियों के आने से पहले उनकी व्यवस्था एसटीआर द्वारा की गई है. एसटीआर क्षेत्र में हाथी कैंप बनाया गया है जहां इन हाथियों को इस बाड़े में रखा जायेगा. (elephants come from karnataka)

सबसे पहले ईटीवी भारत ने ही 4 मार्च 2022 को बाघों की सुरक्षा के लिए कर्नाटक से हाथियों लेकर आने की पुष्टि की थी. जिसके करीब 8 माह बाद हाथियों का एसटीआर में भी बढ़ेगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दो हाथी इस समय कूनो नेशनल पार्क में सिद्धनाथ एवं लक्ष्मी चीतों की सुरक्षा के लिए गए हुए हैं. 6 हाथियों में से 4 हाथी जंगल की सुरक्षा के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में है. (reserve area in mp)

Narmadapuram: मैनिट से रेस्क्यू किया गया बाघ STR में छोड़ा, जानिए कितना सुरक्षित टाइगर के लिए ये रिजर्व

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि "मध्यप्रदेश में कुल सतपुड़ा, कान्हा एवं पेंच पार्क के लिए 15 हाथी आने वाले हैं. जहां आवश्यकता होगी वहां पहुंचाए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 15 हाथियों में से कुछ हाथी एसटीआर को भी मिलेंगे. इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं जल्दी कुछ हाथी एसटीआर में मिलेंगे इन हाथियों के लिए पार्क में हाथी कैंप भी बनाया गया है. अभी कुल एसटीआर में 6 हाथी है जो कि कम हैं इन हाथियों में से कुछ हाथी हमारे यहां भी रहेंगे."(kanha national park)(pench tiger reserve) (narmadapuram satpura tiger reserve) (mp news)

Last Updated : Oct 25, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.