ETV Bharat / state

Trains Cancelled: बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट - Interlocking work at Budni Barkheda

जो यात्री ट्रेन से सफर कर रहे हैं, उनके लिए बेहद जरूरी खबर है, बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है, इसके चलते कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. यात्रा करने से पहले यात्री रद्द करने की लिस्ट चेक कर लें.

narmadapuram latest news
बुदनी बरखेड़ा पर इंटरलॉकिंग कार्य
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 8:37 PM IST

नर्मदापुरम। भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द:

1- ट्रेन संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
2- ट्रेन संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
3- ट्रेन संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
4- ट्रेन संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 27अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 से 28अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
5- ट्रेन संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 15 से 27अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
6- ट्रेन संख्या 02575 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 अक्टूबर एवं 20अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 12576 गोरखपुर - हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 15 अक्टूबर एवं 22 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
7- ट्रेन संख्या 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस दिनांक 14 से 27 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
8- ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14.अक्टूबर एवं 21अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 15304 महबूबनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 16अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
9- ट्रेन संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 अक्टूबर एवं 21अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस 17 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
10- ट्रेन संख्या 12720 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 16अक्टूबर से 25अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 18अक्टूबर से 27अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
11- ट्रेन 12923 डॉ अम्बेडकर नगर–नागपुर एक्सप्रेस 24.अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 12924 नागपुर-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
12- ट्रेन संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 27अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन -जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
13- ट्रेन संख्या 18234 एक्सप्रेस 14 से 26अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
14- ट्रेन संख्या 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12172 हरिद्वार -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 से 27अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
15- ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 27.अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
16- ट्रेन संख्या 12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24अक्टूबर तक और ट्रेन संख्या 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस 13 से 22अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
17- ट्रेन संख्या 20481 भगत की कोठी - तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 18 अक्टूबर एवं 25अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 20482 तिरुच्चिरापल्ली- भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 21अक्टूबर एवं 28अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
18- ट्रेन संख्या 00653 रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस 15 से 25 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00654 पटेल नगर -रोयापुरम एक्सप्रेस 18 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
19- ट्रेन संख्या 00651 कोयम्बटूर नार्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00652 पटेल नगर-कोयम्बटूर नार्थ एक्सप्रेस 18 से 25अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
20- ट्रेन संख्या 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 14 से 24 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00630 तुगलकाबाद -यशवंतपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 18 से 28अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
21- ट्रेन संख्या 00637 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 से 22 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00638 ओखला-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस 18 से 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.

Also Read:

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.

नर्मदापुरम। भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द:

1- ट्रेन संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
2- ट्रेन संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
3- ट्रेन संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
4- ट्रेन संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 27अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 से 28अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
5- ट्रेन संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 15 से 27अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
6- ट्रेन संख्या 02575 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 अक्टूबर एवं 20अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 12576 गोरखपुर - हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 15 अक्टूबर एवं 22 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
7- ट्रेन संख्या 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस दिनांक 14 से 27 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
8- ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14.अक्टूबर एवं 21अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 15304 महबूबनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 16अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
9- ट्रेन संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 अक्टूबर एवं 21अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस 17 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
10- ट्रेन संख्या 12720 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 16अक्टूबर से 25अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 18अक्टूबर से 27अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
11- ट्रेन 12923 डॉ अम्बेडकर नगर–नागपुर एक्सप्रेस 24.अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 12924 नागपुर-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
12- ट्रेन संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 27अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन -जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
13- ट्रेन संख्या 18234 एक्सप्रेस 14 से 26अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
14- ट्रेन संख्या 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 12172 हरिद्वार -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 से 27अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
15- ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 27.अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
16- ट्रेन संख्या 12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24अक्टूबर तक और ट्रेन संख्या 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस 13 से 22अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
17- ट्रेन संख्या 20481 भगत की कोठी - तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 18 अक्टूबर एवं 25अक्टूबर को तथा ट्रेन संख्या 20482 तिरुच्चिरापल्ली- भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 21अक्टूबर एवं 28अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
18- ट्रेन संख्या 00653 रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस 15 से 25 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00654 पटेल नगर -रोयापुरम एक्सप्रेस 18 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
19- ट्रेन संख्या 00651 कोयम्बटूर नार्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00652 पटेल नगर-कोयम्बटूर नार्थ एक्सप्रेस 18 से 25अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
20- ट्रेन संख्या 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 14 से 24 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00630 तुगलकाबाद -यशवंतपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 18 से 28अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
21- ट्रेन संख्या 00637 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 से 22 अक्टूबर तक तथा ट्रेन संख्या 00638 ओखला-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस 18 से 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.

Also Read:

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.

Last Updated : Oct 8, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.