ETV Bharat / state

Narmadapuram Accident News: ओवरटेक करते समय आपस में टकराए दो ऑटो, हादसे में 20 मजदूर घायल - मध्यप्रदेश न्यूज

नर्मदापुरम के सांगाखेड़ा गांव में ओवरटेक करते समय 2 ऑटो में टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 मजदूर घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Narmadapuram Accident News
ओवरटेक करते समय टकराए ऑटो
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 5:47 PM IST

नर्मदापुरम। जिले में सांगाखेड़ा गांव के पास मंगलवार शाम दो ऑटो की टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में 20 मजदूर घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों की ओर से दी गई सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलोंं में एक बच्चा और करीब 15 महिलाएं शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर शाम खेत में मजदूरी करने के बाद कुछ मजदूर ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच उसके साथ चल रहे एक अन्य ऑटो ने तेज रफ्तार से ओवरटेक करते समय उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मजदूरों से भरा ऑटो पलट गया.

ग्रामीणों ने ऑटो में लगाई आगः टक्कर के कारण करीब 20 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ऑटो में आग लगा दी. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है. अधिकतर मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर घायलों को निजी अस्पताल भेजा जा सकता है.

Must Read: दुर्घटना से जुड़ी खबरें

अधिकतर मजदूरों को आई मामूली चोटः जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर सौम्य रघुवंशी का कहना है कि ऑटो पलटने के कारण घायल हुए करीब 20 मजदूरों का यहां उपचार किया जा रहा है. करीब 15 मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं. दो-तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, उनके हाथ-पैर में घाव हैं. हड्डियों एवं मांसपेशियों में चोट वाले मजदूरों का सीटी स्कैन एवं एक्सरे करवाकर उपचार किया जा रहा है.

नर्मदापुरम। जिले में सांगाखेड़ा गांव के पास मंगलवार शाम दो ऑटो की टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में 20 मजदूर घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों की ओर से दी गई सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलोंं में एक बच्चा और करीब 15 महिलाएं शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर शाम खेत में मजदूरी करने के बाद कुछ मजदूर ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच उसके साथ चल रहे एक अन्य ऑटो ने तेज रफ्तार से ओवरटेक करते समय उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मजदूरों से भरा ऑटो पलट गया.

ग्रामीणों ने ऑटो में लगाई आगः टक्कर के कारण करीब 20 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ऑटो में आग लगा दी. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है. अधिकतर मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर घायलों को निजी अस्पताल भेजा जा सकता है.

Must Read: दुर्घटना से जुड़ी खबरें

अधिकतर मजदूरों को आई मामूली चोटः जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर सौम्य रघुवंशी का कहना है कि ऑटो पलटने के कारण घायल हुए करीब 20 मजदूरों का यहां उपचार किया जा रहा है. करीब 15 मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं. दो-तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, उनके हाथ-पैर में घाव हैं. हड्डियों एवं मांसपेशियों में चोट वाले मजदूरों का सीटी स्कैन एवं एक्सरे करवाकर उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.