नर्मदापुरम। रतलाम में हुई महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के मामले ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डरों ने अश्लील रैंप वॉक किया था. जिसको लेकर हिन्दू संगठनों व कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. वहीं कांग्रेस ने विरोध करते हुए भाजपा पर हमला बोला है और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. शुक्रवार की सुबह कांग्रेस नेता बानापुरा स्थित रामजानकी हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा का पाठ कर सद्बुद्धी की कामना की गई है.
कांग्रेस नेताओं ने रामजानकी हनुमान मंदिर में किया पाठः कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश रघुवंशी ने रतलाम मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रतलाम में भाजपा के कार्यक्रम यानी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भगवान बजरंगबली का अपमान किया है. इसके चलते अच्छाई को जागृत करने के लिए हमारे द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है. कांग्रेस नेता अजय पटेल ने बताया कि जो हिन्दू धर्म का अपमान किया गया वे बेहद दुखद है. इसी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सदबुद्धि के लिए पाठ किया गया.
रविवार को हुई थी बॉडी बिल्डिंग की प्रतिस्पर्धाः आपको बता दें कि रविवार को रतलाम में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला पहलवानों से हनुमान जी की प्रतिमा के सामने अश्लील रैंप वॉक किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ हिन्दू संगठनों ने इस घटनाक्रम पर विरोध जताया है.