नर्मदापुरम। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल ने गुरुवार अवैध उत्खनन पर प्रभारी मंत्री पर आरोप लगाया है. मंगलवारा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जिले के प्रभारी मंत्री जो खनिज मंत्री हैं उनके इशारे पर पूरे जिले में रेत माफिया सक्रिय हैं, और अवैध उत्खनन हो रहा है. जिले की हर खदान पर अवैध उत्खनन हो रहा है. राजस्व अधिकारियों को खदानों की सीमा के बारे में जानकारी नहीं है या पूछने पर हर बात को टालते हैं क्योंकि इनके चूल्हे का खर्चा रेत माफिया लोग चलाते हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल सामाजिक कार्यकर्ता सचिन शर्मा पर रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट और बरेली पुलिस द्वारा दर्ज की गई झूठी एफ आई आर को लेकर अपना विरोध जता रहे थे.
कहा झूठी थी FIR: सचिन शर्मा पर एफआईआर के बाद मिली जमानत पर गुरुवार शाम कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर एक सभा की थी. यहां रेत माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले सचिन शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. प्रशासन से उनके साथ की गई मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे कांग्रेस साथी और सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार सचिन शर्मा के साथ रेत माफियाओं ने कल मारपीट की थी. बरेली पुलिस ने रेत माफियाओं की शिकायत पर अड़ीबाजी की झूठी एफ आई आर दर्ज की.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
रेत माफियाओं पर आरोप: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक निहत्थे पत्रकार पर रेत माफियाओं ने हमला किया और बरेली पुलिस द्वारा झूठा केस रेत माफियाओं के इशारे पर दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि सचिन शर्मा के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट की गई क्योंकि वह नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन को सबके सामने रख रहे थे. यह अवैध उत्खनन करने वालों ने उनके साथ पहले मारपीट की और इसके बाद अड़ी बाजी की झूठी शिकायत बरेली थाने में दर्ज कराई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रायसेन एसपी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. सचिन शर्मा ने कहा कि मेरे ऊपर झूठा मामला दर्ज कराया गया जबकि मैं नर्मदा नदी से हो रहे अवैध उत्खनन का आंखों देखा हाल सभी से साझा कर रहा था.