ETV Bharat / state

ईद पर मुस्लिम समाज ने पेश की कौमी एकता की मिसाल, जैन संतों का किया स्वागत, कराया जलपान - होशंगाबाद

होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा में ईद के मौके पर कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम भाइयों ने अहमदाबाद से आए जैन समाज के संतों का स्वागत किया, जबकि समाज के सभी लोगों को जलपान भी कराया.

जैन संत का स्वागत करते मुस्लिम समाज के लोग
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 11:40 PM IST

होशंगाबाद। ईद के मौके पर होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा नगर में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में जैन समाज के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने अहमदाबाद से पहुंचे जैन संतों का अभिनंदन किया, साथ ही सभी लोगों को जलपान कराकर उनका भी स्वागत किया. जिस पर दोनों समाज के लोगों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ भी की.

ईद पर मुस्लिम समाज ने पेश की कौमी एकता की मिसाल

जैन समाज के संत राज हर्ष विजय महाराज ने कहा कि देश में सभी धर्मों को समान रुप से माना जाता है. मुस्लिम समाज के लोगों ने जैन संत का स्वागत कर एक अच्छी पहल की है. जैन संत ने कहा कि उनका स्वागत देखकर हम सभी बहुत खुश हैं. हमने भी उन्हें ईद की बधाई दी है क्योंकि यही भारत की असली पहचान है.

भोजन की बर्बादी रोकने की अनोखी पहल
जैन समाज ने इस मौके पर सामाजिक कार्यों में भोजन की बर्बादी रोकने की अनोखी पहल की. समाज के लोगों ने खाने के दौरान नियम बनाया कि जो भी खाने की प्लेट में खाना छोड़ेगा, उसे अपनी प्लेट खुद ही साफ करनी पड़ेगी. इस पहल का सकारात्मक नजरिया देखने को भी मिला है. जैन समाज के लोगों ने कहा कि इस पहल से हम खाने की बर्बादी को रोक सकते हैं.

होशंगाबाद। ईद के मौके पर होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा नगर में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में जैन समाज के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने अहमदाबाद से पहुंचे जैन संतों का अभिनंदन किया, साथ ही सभी लोगों को जलपान कराकर उनका भी स्वागत किया. जिस पर दोनों समाज के लोगों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ भी की.

ईद पर मुस्लिम समाज ने पेश की कौमी एकता की मिसाल

जैन समाज के संत राज हर्ष विजय महाराज ने कहा कि देश में सभी धर्मों को समान रुप से माना जाता है. मुस्लिम समाज के लोगों ने जैन संत का स्वागत कर एक अच्छी पहल की है. जैन संत ने कहा कि उनका स्वागत देखकर हम सभी बहुत खुश हैं. हमने भी उन्हें ईद की बधाई दी है क्योंकि यही भारत की असली पहचान है.

भोजन की बर्बादी रोकने की अनोखी पहल
जैन समाज ने इस मौके पर सामाजिक कार्यों में भोजन की बर्बादी रोकने की अनोखी पहल की. समाज के लोगों ने खाने के दौरान नियम बनाया कि जो भी खाने की प्लेट में खाना छोड़ेगा, उसे अपनी प्लेट खुद ही साफ करनी पड़ेगी. इस पहल का सकारात्मक नजरिया देखने को भी मिला है. जैन समाज के लोगों ने कहा कि इस पहल से हम खाने की बर्बादी को रोक सकते हैं.

Intro:होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा शहर मैं श्वेतांबर जैन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समारोह में आचार्य गच्छादिपति विजय राजशेखर सूरी साहित 70 साध्वी और 10 साधुओं का समूह अहमदाबाद से आया हुआ है जिसके चलते आज वरघोड़ा (शोभायात्रा) शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। वही जब यात्रा स्थानीय गाँधी चौक पहुंची तो यात्रा में शामिल श्रद्धालु देखकर हैरान हो गए मुश्लिम समाज के लोगो के द्वारा आचार्य गच्छादिपति विजय राजशेखर सूरी का अभिनन्दन किया तथा यात्रा का कई स्थानों पर समाजसेवी, राजनैतिक संगठनों ने जलपान कराकर स्वागत सत्कार किया।Body:वही वरघोड़ा निकालने के बाद कन्या शाला मैं स्वामी वत्सल का आयोजन किया गया। जिसे धार्मिक खाना भी कहते है। जिसमे जैन समाज ने भोजन की बर्बादी न हो इसके लिए सराहनीय प्रयास किया। उन्होंने भोजन की प्लेट डस्टबिन मैं डालने वालो से निवेदन किया कि आप प्लेट मैं लिया पूरा भोजन ग्रहण करें, व्यर्थ न फ़ेखे। जिसके बाद भोजन कर प्लेट डस्टबिन मैं डालने आने वाले लोगो ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए जो थोड़ा बहुत भोजन प्लेट मैं रखा हुआ था। उसे ग्रहण किया और साथ ही यह भी कहाँ की सभी आयोजनों मैं ऐसा किया जाना चाहिए। जिससे कि भोजन की बर्बादी न हो और जरूरतमंद को आसानी से भोजन मिल सके।
Conclusion:जैन समाज से जब इस नेक कार्य के बारे मे जानकारी लेनी चाही गई। तो उन्होंने बताया कि अधिकांश कार्यकर्मो मैं भोजन की बर्बादी होते देख बड़ा दुख होता था। इसलिए हमने हमारे यहां के कार्यक्रम से इसकी शुरुवात की है। हमारा मानना है कि व्यक्ति को कितने भोजन की आवश्यकता है। ये उसे पता है फिर अधिक भोजन प्लेट मैं लेने की जरूरत ही क्या है। समाज मे जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि भोजन की बर्बादी न हो। ओर जरूरतमंद को भोजन मिल सके बस यही प्रयास है हमारा।
बाइट-राजेंद्र जैन
बाइट- राजहर्ष विजय महाराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.