होशंगाबाद। प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. महिमा नगर कॉलोनी को डूब क्षेत्र बताकर नगर पालिका ने 117 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस भेजा है. लोगों का कहना है कि होशंगाबाद में 40% जगह डूब क्षेत्र है, जबकि सिर्फ महिमा नगर कॉलोनी को ही खाली करवाने की कार्रवाई कर रहा है. मानसून आये एक हफ्ता बीत चुका है, इसके बाद नगर पालिका इस तरह नोटिस जारी कर रहा है.
⦁ एसपीएम के पास बनी कई साल पुरानी महिमा नगर कॉलोनी में 40 साल से हजारों लोग रहते हैं.
⦁ नगर पालिका ने मकान बनाने वाले 117 परिवारों को 7 दिन में विस्थापित होने का वक्त दिया है.
⦁ 2013 में नर्मदा के बाढ़ से कुछ क्षेत्रों में पानी भर गया था.
⦁ बीते 6 साल में अभी तक विस्थापन की कार्रवाई नहीं की गई थी.
⦁ महिमा नगर के रहवासी यहां की जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं.
महिमा नगर के रहवासियों का कहना है कि उन्होंने 1998 के पहले यहां प्लाट लिए थे. जिसका नियमानुसार डायवर्सन भी किया गया है और इन्हें नगर पालिका द्वारा घर बनाने की एनओसी भी दी गई है. कभी भी इसे अतिक्रमण नहीं बताया गया, लेकिन अब अचानक मकानों को डूब क्षेत्र में बता कर नोटिस देकर तोड़ने की धमकी दी जा रही है.