ETV Bharat / state

सीएमओ ने बिना मास्क धूम रहे लोगों पर लगाया जुर्माना, कई प्रतिष्ठानों पर भी की कार्रवाई - Itarsi municipality took ongoing action against the people

कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इटारसी नगर पालिका के राजस्व अमले ने सीएमओ के नेतृत्व में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और खान- पान सामग्री बेचने वाले 40 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है

Itarsi municipality took ongoing action against the people
इटारसी नगर पालिका ने की लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:21 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसे लेकर इटारसी नगर पालिका के राजस्व अमले ने सीएमओ के नेतृत्व में बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे लोगों और खान-पान सामग्री बेचने वाले 40 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है. इस दौरान सीएमओ ने लोगों को प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है.

Itarsi municipality took ongoing action against the people
इटारसी नगर पालिका ने की लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई

जिन लोगों पर कार्रवाई की गई हैं, उसमें 2 बड़े वाहन शोरूम भी शामिल हैं. सीएमओ चंद्र प्रकाश राय ने कहा कि, व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि, उनके प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए. संचालक और कर्मचारी बिना मास्क नहीं रहेंगे. इसके साथ ही खान-पान की सामाग्री बेचने वाले दुकानदार और कर्मचारी हाथों में दस्ताना लगाने के बाद ही सामान की बिक्री करेंगे. इन सबके बावजूद प्रशासन के नियमों का जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसे लेकर आज निरीक्षण करने सीएमओ अपनी टीम के साथ बाजार पहुंचे थे. जहां नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों समेत अन्य लोगों पर कार्रवाई की गई है.

नगर पालिका के राजस्व अमले ने टीवीएस शोरूम पथरोटा नाका और होंडा शोरूम पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और गेट पर सैनिटाइजर नहीं रखकर भीतर रखने पर एक- एक हजार का जुर्माना लगाया है. इसी तरह होटल मंजीत के अलावा बेकरी और अन्य होटलों पर बिना ग्लब्स के ग्राहकों को समोसे, कचौरी बेचने वालों पर भी नगर पालिका द्वारा जुर्माना लगाया गया है. आनंद स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर जुर्माना लगाया गया है. सीएमओ राय ने व्यापारियों से प्रशासन के नियमों का पालन करने के साथ अपनी सुरक्षा खुद करने की अपील की है. जिससे तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस का रोजा जा सके.

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसे लेकर इटारसी नगर पालिका के राजस्व अमले ने सीएमओ के नेतृत्व में बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे लोगों और खान-पान सामग्री बेचने वाले 40 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है. इस दौरान सीएमओ ने लोगों को प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है.

Itarsi municipality took ongoing action against the people
इटारसी नगर पालिका ने की लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई

जिन लोगों पर कार्रवाई की गई हैं, उसमें 2 बड़े वाहन शोरूम भी शामिल हैं. सीएमओ चंद्र प्रकाश राय ने कहा कि, व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि, उनके प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए. संचालक और कर्मचारी बिना मास्क नहीं रहेंगे. इसके साथ ही खान-पान की सामाग्री बेचने वाले दुकानदार और कर्मचारी हाथों में दस्ताना लगाने के बाद ही सामान की बिक्री करेंगे. इन सबके बावजूद प्रशासन के नियमों का जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसे लेकर आज निरीक्षण करने सीएमओ अपनी टीम के साथ बाजार पहुंचे थे. जहां नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों समेत अन्य लोगों पर कार्रवाई की गई है.

नगर पालिका के राजस्व अमले ने टीवीएस शोरूम पथरोटा नाका और होंडा शोरूम पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और गेट पर सैनिटाइजर नहीं रखकर भीतर रखने पर एक- एक हजार का जुर्माना लगाया है. इसी तरह होटल मंजीत के अलावा बेकरी और अन्य होटलों पर बिना ग्लब्स के ग्राहकों को समोसे, कचौरी बेचने वालों पर भी नगर पालिका द्वारा जुर्माना लगाया गया है. आनंद स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर जुर्माना लगाया गया है. सीएमओ राय ने व्यापारियों से प्रशासन के नियमों का पालन करने के साथ अपनी सुरक्षा खुद करने की अपील की है. जिससे तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस का रोजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.