होशंगाबाद। जिले के अमरवाड़ा में बस स्टैंड चबूतरा टीन शेड आवंटन को लेकर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि व्यवस्थित तरीके से आवंटन किया जाए.
अमरवाड़ा के बाजार क्षेत्र में इन दिनों टीन सेड और चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन चबूतरों में बैठने वाले सब्जी दुकानदारों को बहुत परेशानी हो रही है. क्योंकि पहले दुकानदार बिना चबूतरे में बैठकर व्यापार करते थे. लेकिन अब चबूतरे का निर्माण होने से सभी की जगह छोटी हो गई. जिससे दुकानदारों में आए दिन विवाद की स्थिति होती है.
दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका ही दुकानदारों को चबूतरों का आवंटन करें, ताकि विवाद की स्थिति न बने. वहीं बाजार क्षेत्र में बने दुकान के लिए भी व्यवस्थित सड़क का निर्माण किया जाए.
निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स बिना कंप्लीट किए नीलाम नहीं किए जाएं. वही कड़ाके की ठंड में सार्वजनिक अलाव भी नगरपालिका से शहर के प्रमुख स्थानों पर जलाए जाएं. सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाए, इन सभी बातों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.