नर्मदापुरम। कलेक्ट्रेट गेट के पास कोठी बाजार निवासी सत्यम यादव, अभिषेक वर्मा, सौरभ वर्मा, शुभम वर्मा और दूसरे पक्ष से आशु रैकवार, अजय रैकवार के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई. थोड़ी ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की से भी मारपीट की जा रही है.
घटना दो दिन पुरानी है : कोतवाली थाने से जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 9.30 बजे की है. कलेक्ट्रेट गेट के सामने कोठी बाजार में मारपीट की घटना हुई थी. इसमें फरियादी आरती पति सत्यम यादव (20) निवासी भोले बाबा के पास कृष्णा कॉलोनी कोठी बाजार की रिपोर्ट पर अभिषेक वर्मा, सौरभ वर्मा, शुभम वर्मा निवासी कोठी बाजार के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
Satna Toll Plaza: सतना टोल प्लाजा पर कर्मचारी के साथ मारपीट, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज : दूसरे पक्ष के फरियादी रोहित साहू पिता राममोहन साहू (28) निवासी बाढ़ पीड़ित कॉलोनी की रिपोर्ट पर आरोपी आशु रैकवार, अजय रैकवार निवासी कोठी बाजार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. MP Narmadapuram news, kicked punched fiercely, Controversy two sides, Attacked sticks, FIR regestered