ETV Bharat / state

बांधों की मरम्मत व निर्माण के लिए सरकार गंभीर, विश्व बैंक से 551 करोड़ लिए: तुलसी सिलावट - कैनाल व तालाबों से अतिक्रमण हटेगा

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के बांधों की मरम्मरत और निर्माण के लिए विश्व बैंक से 551 करोड़ रुपए लिए हैं. बांधों की सेहत सुधारने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी. वहीं, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ गई है. हमारी सरकार ने मूंग का रकबा बढ़ाया है.

Government serious for repair and construction of dams
बांधों की मरम्मत व निर्माण के लिए सरकार गंभीर
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:40 PM IST

बांधों की मरम्मत व निर्माण के लिए सरकार गंभीर

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में ग्रीष्मकालीन में मूंग की फसल की सिंचाई हेतु तवा बांध से पानी छोड़ा गया. कार्यक्रम नर्मदापुरम जिले के तवानगर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि बांधों की मरम्मत व निर्माण के लिए सरकार गंभीर है. जहां भी कुछ कमी आएगी तो हम उसकी मरम्मत करेंगे.

कैनाल व तालाबों से अतिक्रमण हटेगा : उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में नहर को पक्की करने का काम किया गया है. जो कैनाल बची हैं, उसे भी हम पक्की करने का प्रयास करेंगे. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि भाजपा की सरकार जो बोलती है, वह करती है. मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं किसी भी कैनाल, किसी भी तलाब पर अतिक्रमण हो, उसे तुरंत हटाएं. कैनाल के दोनों तरफ पौधरोपण किया जाए. अतिक्रमण तुरंत हटाया जाएगा. पौधरोपण करने के दौरान अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ गई है. वह अपनी भांजियों को स्कॉर्पियो दे रहे हैं. हरदा और नर्मदापुरम जिले के किसानों को तवा डैम से 4 गुना आमदनी बढ़ी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कृषि मंत्री बोले- किसानों की आय बढ़ी : कमल पटेल ने कहा कि सिंचाई के लिए पानी मिला तो मूंग पैदा हुई, जितना मूंग पैदा हुआ. उतना समर्थन मूल्य पर खरीदा. बाजार में 4000 रुपये क्विटल मूंग बिक रही थी. हमने 7275 मूंग खरीदी की. 1 क्विंटल पर 3275 ज्यादा दिया है. पहले 30 हजार हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूंग होती थी. अब 12 लाख हेक्टेयर में हो रही है. किसानों को पानी नहीं मिलने की समस्या पर कृषि मंत्री ने कहा कि पानी का जहां-जहां कमांड एरिया है, वहां मिलता है. जहां नहीं है वहां भी पानी ले जा रहे हैं.

बांधों की मरम्मत व निर्माण के लिए सरकार गंभीर

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में ग्रीष्मकालीन में मूंग की फसल की सिंचाई हेतु तवा बांध से पानी छोड़ा गया. कार्यक्रम नर्मदापुरम जिले के तवानगर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि बांधों की मरम्मत व निर्माण के लिए सरकार गंभीर है. जहां भी कुछ कमी आएगी तो हम उसकी मरम्मत करेंगे.

कैनाल व तालाबों से अतिक्रमण हटेगा : उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में नहर को पक्की करने का काम किया गया है. जो कैनाल बची हैं, उसे भी हम पक्की करने का प्रयास करेंगे. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि भाजपा की सरकार जो बोलती है, वह करती है. मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं किसी भी कैनाल, किसी भी तलाब पर अतिक्रमण हो, उसे तुरंत हटाएं. कैनाल के दोनों तरफ पौधरोपण किया जाए. अतिक्रमण तुरंत हटाया जाएगा. पौधरोपण करने के दौरान अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ गई है. वह अपनी भांजियों को स्कॉर्पियो दे रहे हैं. हरदा और नर्मदापुरम जिले के किसानों को तवा डैम से 4 गुना आमदनी बढ़ी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कृषि मंत्री बोले- किसानों की आय बढ़ी : कमल पटेल ने कहा कि सिंचाई के लिए पानी मिला तो मूंग पैदा हुई, जितना मूंग पैदा हुआ. उतना समर्थन मूल्य पर खरीदा. बाजार में 4000 रुपये क्विटल मूंग बिक रही थी. हमने 7275 मूंग खरीदी की. 1 क्विंटल पर 3275 ज्यादा दिया है. पहले 30 हजार हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूंग होती थी. अब 12 लाख हेक्टेयर में हो रही है. किसानों को पानी नहीं मिलने की समस्या पर कृषि मंत्री ने कहा कि पानी का जहां-जहां कमांड एरिया है, वहां मिलता है. जहां नहीं है वहां भी पानी ले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.